1. Home
  2. सफल किसान

किसान ने लिया रिस्क, 2 एकड़ खेती से मिला 8 लाख का लाभ, पढ़ें सफलता की कहानी

Dragon Fruit Cultivation: किसान ने अपने खेत में ड्रैगन फ्रूट की खेती कर हर महीने लाखों की कमाई का साधन बनाया है. इसके फल करीब 25 दिनों के अंतराल पर टूट जाते हैं, जिसकी बाजार में अच्छी कीमत मिलती है. उनका मानना है कि वह इस खेती से आने वाले कई सालों तक मोटी कमाई कर सकते हैं.

लोकेश निरवाल
dragon fruit ki kheti
dragon fruit ki kheti

हर एक व्यक्ति ने अपने जीवन में एक बार तो जरूर रिस्क लिया होगा और उसमें सफलता भी मिली होगी. ऐसे ही एक किसान ने भी अपनी खेती में रिस्क लिया और बढ़िया मुनाफा प्राप्त किया है. जी हां जिस किसान की हम बात कर रहे हैं वह पूर्णिमा के रुपौली के माधव नगर का रहने वाला खुर्शीद आलम है, जो ड्रैगन फ्रूट की खेती करते हैं. उनका कहना है कि व्यक्ति बिना रिस्क लिए अधिक पैसा नहीं कमा सकता है. अगर वह अपनी आर्थिक तंगी में सुधार करना चाहते हैं, तो अपने जीवन में एक बार रिस्क जरूर लें.

खुर्शीद आलम ने खेती में रिस्क लेकर अपनी जिंदगी में बहुत बड़ा बदलाव किया है. दरअसल, इन्होंने अपने खेत में ड्रैगन फ्रूट की खेती की और उसे अब वह कई सालों तक अच्छा मुनाफा पा सकते है. उनका मानना है कि वह ड्रैगन फ्रूट की खेती से लगभग 25 सालों तक घर बैठे सरलता से पैसा कमा सकते हैं.

25 दिनों के अंतराल पर टूट जाते हैं फल

किसान आलम बताते हैं कि वह पिछले 2 सालों से अपने 2 एकड़ खेत में ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे हैं. वह अपने खेत की फसल से लगभग 3 लाख का ड्रैगन फ्रूट बाजार में उच्च दाम पर बेच चुके हैं. साथ ही उनका कहना है कि इस साल के आखिर तक वह इसके फल की अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकते हैं. आलम का कहना है कि उनके खेत से ड्रैगन फ्रूट के फल लगभग 25 दिनों के अंतराल पर टूट जाते हैं और फिर वह घर से ही मंडियों के व्यापारियों को करीब 150 प्रति किलों तक बेच देते हैं.

ड्रैगन फ्रूट की खेती में कमाई ही कमाई

किसान आलम के मुताबिक, ड्रैगन फ्रूट की खेती में किसान लाखों की कमाई सरलता से कर सकते हैं. इसकी 2 एकड़ खेती से ही 8 लाख रुपए तक की कमाई की जा सकती है. इसकी खेती किसान को एक बार ही नहीं बल्कि सालों तक ही लाभ कमाकर देती है. यानी की ड्रैगन फ्रूट की खेती से एक किसान 25 साल तक लाखों की कमाई कर सकता है. क्योंकि इसकी खेती से प्रति माह फल मिलता है, जिसकी कीमत बाजार में अच्छी होती है.

ये भी पढ़ें: विविध खेती मॉडल अपना कर किसान रविकांत ने पेश की मिसाल, पंजाब विश्वविद्यालय ने किया पुरस्कृत

अन्य किसानों के लिए बने प्रेरणा

किसान आलम देश के अन्य किसानों के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत बन गए है. इसके आस-पास के क्षेत्र में इन्हें ड्रैगन फ्रूट की खेती में एक अलग ही पहचान दिलाई है. बताया जा रहा है कि अन्य किसान भी इनके रिस्क को देखते हुए ड्रैगन फ्रूट की खेती को अपना रहे हैं.

English Summary: Dragon Fruit farming benefits Dragon Fruit farming technique Dragon Fruit Cultivation successful farmerdragon fruit ki kheti Published on: 26 September 2023, 09:57 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News