कॉसमॉस (Cosmos) का पौधा थोङा नाजुक होता है. यह गेंदे के फूल जैसा दिखाई देता है, जो कि करीब 3 से 4 रंग में उगता है. अगर कॉसमॉस की खेती को उचित ठंग से किया जाए, तो यह सालभर फूल देता रहता है. किसान इसकी खेती गर्मी और बारिश के मौसम में आसानी से कर सकते हैं. यानी जुलाई का महीना कॉसमॉस की खेती के लिए उपयुक्त रहेगा. ध्यान रहे कि इसके बीज बड़े और कुछ पतले आकार के होने चाहिए.
मिट्टी का तापमान
इसकी खेती में मिट्टी का तापमान करीब 20 से 50 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए. इसके बीजों को अंकुरित होने में करीब 8 से 10 दिन लग जाते हैं .
बीज बोने की विधि
-
कॉसमॉय के बीजों को बोने के लिए से अपनी पसंद का कंटेनर लें.
-
इसके नीचे की ओर जल निकासी के लिए छेद कर लें.
-
2:1 अनुपात के साथ मिट्टी में अच्छी गुणवत्ता वाली जैविक खाद डालें. इसके लिए सड़ी हुई गोबर की खाद, खेत की खाद या वर्मीकम्पोस्ट का उपयोग कर सकते हैं.
-
इसके एक गमले के केंद्र पर 2 बीज बोने चाहिए.
-
इन बीजों को अपनी उंगलियों से मिट्टी के जरिए थोड़ा दबा दें.
-
बीजों को आस-पास की मिट्टी से पूरी तरह ढक दें.
-
अब तुरंत बोए गए बीजों को किसी वाटरिंग कैन से पानी दें.
कॉसमॉस के पौधों का विकास
-
अंकुरित अवस्था ( करीब 8 से 10 दिन के बाद छोटे अंकुर दिखाई देने लगेंगे)
-
अंकुरण की अवस्था (इसके दूसरे सप्ताह के बाद बीज एक छोटे कॉसमॉस फूल के रूप में उगने लगेंगे)
ये खबर भी पढ़ें: ट्रॉली पंप जैसा कृषि यंत्र खेती में आएगा बहुत काम, जानें इसकी खासियत और कीमत
कॉसमॉस के पौधों की देखभाल
-
इसके पौधे को सूर्य की रोशनी की आवश्यकता होती है, इसलिए इन्हें चमकदार धूप में रखना चाहिए.
-
गर्मी के दिनों में रोजाना कॉसमॉस फूल के पौधे को पानी देना चाहिए. ध्यान रहे कि पानी देते समय प्लांट के ऊपर बौछार करें.
-
बीज बोने से पहले मिट्टी में गुणवत्ता वाली जैविक खाद डाल लेनी चाहिए.
-
जब कॉसमॉस के पौधे करीब 45 दिन से पुराने हो जाए, तो हर पौधे के आस-पास मिट्टी में थोड़ा वर्मीकम्पोस्ट मिला दें.
-
पौधे में किसी भी कीट, फंगल या अन्य रोग के लक्षण दिखते ही उचित कीटनाशक का छिड़काव कर दें.
-
इस तरह बुवाई के करीब 35 से 50 दिन बाद फूल आना शुरू हो जाते हैं.
उपयुक्त विधि से आप कॉसमॉस के फूल उगा सकते हैं, साथ ही बाजार में बेच सकते हैं. इससे आपको अच्छा मुनाफ़ा मिल पाएगा.
ये खबर भी पढ़ें: बांस की खेती के लिए आधे पैसे देगी मोदी सरकार, जानिए क्या है योजना
Share your comments