1. Home
  2. मशीनरी

ट्रॉली पंप जैसा कृषि यंत्र खेती में आएगा बहुत काम, जानें इसकी खासियत और कीमत

किसानों को खेतीबाड़ी में आधुनिक कृषि यंत्रों का उपयोग ज़रूर करना चाहिए, क्योंकि इनकी मदद से फसल का उत्पादन और गुणवत्ता, दोनों बढ़ा सकते हैं. इससे किसानों की आमदनी में भी बढ़ोत्तरी होती है. कई किसान आधुनिक तकनीक से बने नवीन कृषि यंत्रों का उपयोग करके अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही कृषि यंत्र की जानकारी देने वाले हैं, जिसका खेती में उपयोग करके किसान कम मेहनत में अच्छी उपज प्राप्त कर सकते हैं. इस कृषि यंत्र का नाम ट्रॉली पंप है, जो कि खेतीबाड़ी में बहुत उपोगी माना जाता है, तो आइए आपको ट्रोली पंप कृषि यंत्र से जुड़ी ज़रूरी जानकारी देते हैं.

कंचन मौर्य
pump

किसानों को खेतीबाड़ी में आधुनिक कृषि यंत्रों का उपयोग ज़रूर करना चाहिए, क्योंकि इनकी मदद से फसल का  उत्पादन और गुणवत्ता, दोनों बढ़ा सकते हैं. इससे किसानों की आमदनी में भी बढ़ोत्तरी होती है. कई किसान  आधुनिक तकनीक से बने नवीन कृषि यंत्रों का उपयोग करके अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही कृषि यंत्र की जानकारी देने वाले हैं, जिसका खेती में उपयोग करके किसान कम मेहनत में अच्छी उपज प्राप्त कर सकते हैं. इस कृषि यंत्र का नाम ट्रॉली पंप है, जो कि खेतीबाड़ी में बहुत उपोगी माना जाता है, तो आइए आपको ट्रोली पंप कृषि यंत्र से जुड़ी ज़रूरी जानकारी देते हैं.

क्या है ट्रॉली पंप

यह कृषि यंत्र को उन किसानों के लिए बहुत उपयोगी होता है, जिनके पास खेती करने के लिए कई बीघा जमीन होती है. इस कृषि यंत्र की मदद से कीटनाशक का छिडक़ाव किया जा सकता है. इससे किसानों की लागत और समय, दोनों की बचत होती है. इसके साथ ही फसल का उत्पादन भी बढ़ता है.

ये खबर भी पढ़ें: कृषि उपकरणों की खरीद पर 40 से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी, हर वर्ग के किसान ऐसे उठाएं लाभ

farmer

ट्रॉली पंप की कीमत

यह पंप कुछ महंगा जरूर आता है, लेकिन यह इतना ज्यादा उपयोगी होता है कि उसके आगे इसकी कीमत कोई मायने नहीं रखती है. बाजार में कई तरह के ट्राली पंप उपलब्ध होते हैं. यह पोर्टेबल व ट्रॉली प्रकार स्प्रे पंप है. इसकी कीमत लगभग 40 से 45 हजार के आस-पास होती है. बता दें कि स्पैरमैन-पीटी 200, ट्रॉली टाइप 200, एलटीआरएबल स्प्रेडर, जिसमें होंडा जीएक्स 80 इंजिन है, बाजार में इसकी कीमत लगभग 45 हजार रुपए होती है. इसके अलावा मैराथन जीईसी मोटर के साथ स्पैरमैन-पीटी 200 एम ट्रॉली प्रकार 200 लीटर संभावित स्प्रेयर 35 हजार की लागत में मिल जाएगा.

ये खबर भी पढ़ें: डिस्क हैरो से बनाएं खेत को समतल, महज़ इतने हजार रुपए में घर लाएं मशीन

English Summary: Agricultural machinery like trolley pump will be very useful in farming, know its specialty and price Published on: 27 June 2020, 06:50 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News