1. Home
  2. खेती-बाड़ी

Wheat Cultivation: गेहूं की HI 1636 किस्म की खेती से मिलेगी बंपर उपज, जानिए कब करनी है बुवाई?

अगर आप किसान हैं और गेहूं की खेती करने का सोच रहे हैं तो आप गेहूं की इस किस्म की खेती कर अच्छी उपज और मुनाफा कमा सकते हैं...

कंचन मौर्य
Wheat Cultivation
Wheat Cultivation

रबी सीजन (Rabi Season) की फसलों की बुवाई का सीजन शुरू हो गया है. इस सीजन में अधिकतर किसान गेहूं की खेती करते हैं. फिलहाल, अच्छी पैदावार और गुणवत्ता वाले गेहूं की खेती (Wheat Cultivation) को प्राथमिकता दे रहे हैं. इसके लिए उन्नत किस्मों (Wheat Variety) की बुवाई कर रहे हैं. 

इसी क्रम में गेहूं की एक किस्म विकासशील केंद्र भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान क्षेत्रीय स्टेशन, इंदौर-452 001 (म.प्र.) (Indian Agricultural Research Institute Regional Station, Indore-452 001 (M.P.) द्वारा विकसित की गई है. यह एचआई 1636 (HI 1636) किस्म है, तो चलिए किसान भाईयों को इस किस्म की खासियत बताते हैं.

किन क्षेत्रों के लिए उपयोगी है किस्म

गेहूं की इस किस्म (Wheat Variety) को सिंचित क्षेत्र व समय पर बोया जा सकता है. यह किस्म मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान (कोटा और उदयपुर डिवीजन), और उत्तर प्रदेश के झांसी डिवीजन के लिए उपयोगी मानी गई है.

ये खबर भी पढ़ें: गेहूं की HUW 838 किस्म से मिलेगा प्रति हेक्टेयर 51.3 क्विंटल उत्पादन, जानिए कब करना है बुवाई?

किस्म की विशेषाएं

एचआई 1636 (HI 1636) किस्म का अनाज आयताकार आकार का होता है. इस किस्म में जिंक (44.4ppm), आयरन (35.7ppm) और प्रोटीन 11.3% के साथ बायोफोर्टिफाइड की मात्रा पाई जाती है.

एचआई 1636 (HI 1636) किस्म की बुवाई का समय

गेहूं की इस किस्म की बुवाई के लिए 5 से 15 नवंबर तक की अवधि उपयुक्त मानी गई है. अगर किसान भाई इस समय किस्म की बुवाई कर देते हैं, तो इससे फसल का अच्छी उपज मिलने की संभावना बढ़ जाती है.

सिंचाई की जानकारी

अगर किसान भाई गेहूं की एचआई 1636 (HI 1636) किस्म की बुवाई करते हैं, तो इस किस्म के लिए 20 से 24 दिन के अंतराल पर 3 से 4 सिंचाई की सलाह दी जाती है. मगर ध्यान रहे कि पकने की अवस्था में सिंचाई की सलाह नहीं दी गई है.

एचआई 1636 (HI 1636) किस्म से उत्पादन

किसान भाई कड़ी मेहनत कर खेतों में फसल उगाते हैं, ताकि उन्हें फसल की अधिक उपज और मुनाफा प्राप्त हो. अगर किसान खेतों में गेहूं की एचआई 1636 (HI 1636) किस्म का बुवाई करते हैं, तो उन्हें इससे प्रति हेक्टेयर औसतन 56.6 क्विंटल तक की उपज प्राप्त हो सकती है.

बीज के लिए संपर्क सूत्र

अगर आप बीज खरीदना चाहते हैं, तो आईसीएआर - भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान क्षेत्रीय स्टेशन, इंदौर के डॉ जेबी सिंह (9752159512) के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

English Summary: HI 1636 Variety of Wheat Information Published on: 12 October 2021, 02:19 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News