1. Home
  2. खेती-बाड़ी

Karan Vaishnavi Variety: गेहूं की इस किस्म को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे किसान, जानिए क्यों है इतनी खास

अगर आप गेहूं की खेती (Wheat Farming) करना कहते हैं तो आप इस किस्म की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं जो आपको मोटी कमाई करवाएगा...

कंचन मौर्य
Karan Vaishnavi Variety
Karan Vaishnavi Variety

इस समय एक तरफ किसान गेहूं की खेती (Wheat Cultivation) की तैयार कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अधिक पैदावार और बढ़िया मुनाफा देने वाली उन्नत किस्म की खोजबीन भी कर रहे हैं. ऐसे में हमारा ये लेख आपके बहुत काम आएगा.

दरअसल, कई किसान यह नहीं जानते हैं कि इस साल देशभर के किसानों के बीच गेहूं की कौन-सी किस्म (Wheat Variety) सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है. अगर आप भी ऐसे किसानों में शामिल हैं, तो आपके लिए बता दें कि इस साल सबसे ज्यादा गेहूं की करण वैष्णवी किस्म (Karan Vaishnavi Variety) की मांग की जा रही है. किसानों के बीच इस किस्म को काफी पसंद किया जा रहा है. यह किस्म भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान करनाल द्वारा विकसित की गई, जो कि सबसे बेहतरीन किस्म में से एक है.

करण वैष्णवी बीज के लिए सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन (Most Registrations for Karan Vaishnavi Seeds)

आपको बता दें कि पहले भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान (Indian Institute of Wheat and Barley Research) में बीजों के लिए मेला लगता था. इस मेले में देशभर के किसान पहुंचते थे और उन्नत किस्म के बीजों की खरीदारी करते थे. मगर कोरोना काल की वजह से इस बार मेले का आयोजन नहीं किया गया.

ऐसे में संस्थान ने एक फैसला लिया कि इस बार किसानों के घर तक बीज भेजे जाएंगे. इसके लिए किसानों को संस्थान की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना है, जिसके बाद किसानों के घर बीज भेजा जा रहा है. संस्थान का कहना है कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश के किसान सबसे ज्यादा गेहूं की करण वैष्णवी किस्म (Karan Vaishnavi Variety) की बुकिंग रहे हैं. यानि किसानों के बीच यह गेहूं की यह किस्म सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है.

कम समय में बंपर उत्पादन (Bumper Production in Less Time)

क्या आप जानते हैं कि गेहूं की करण वैष्णवी किस्म (Karan Vaishnavi Variety) को डीबीडल्यू-303 के नाम से भी जाना जाता है. इसे गेहूं की सबसे उन्नत किस्म माना जा रहा है. इस किस्म को साल 2021 में ही अधिसूचित किया किया गया है. इसकी खासियत यह है कि प्रति हेक्टेयर करीब 81.2 क्विंटल तक गेहूं की पैदावार प्राप्त होती है. वहीं, इसकी औसतन पैदावार 93 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है.

ये भी पढ़ें: गेहूं और सरसों की उन्नत खेती करने का बेस्ट तरीका, तेजी से बढ़ेगा उत्पादन

करण वैष्णवी किस्म की बुवाई (Karan Vaishnavi Variety Sowing)

किसान भाई गेहूं की इस किस्म की बुवाई अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में कर सकते हैं, क्योंकि ये समय इस किस्म की बुवाई के लिए सबसे उचित माना गया है. इसकी अगेती बुवाई का समय 25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक निर्धारित रहता है. अगर गेहूं की करण वैष्णवी किस्म की बुवाई अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से नवंबर के पहले हफ्ते तक करेंगे, तो फसल करीब 145 दिन में पककर तैयार हो जाएगी. इसके साथ ही किसानों को फसल की अच्छी और अधिक पैदावार हासिल होगी.

English Summary: Karan Vaishnavi variety of wheat is in high demand Published on: 07 October 2021, 03:15 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News