1. Home
  2. खेती-बाड़ी

बीज, उर्वरक और कीटनाशक खरीदते समय किसान इन बातों का ज़रूर रखें ध्यान

किसान भाई अपनी फसल से ज्यादा उपज लेने के लिए बीज, उर्वरक और कीटनाशकों का उपयोग करते हैं. इन तीनों पर ही फसल की अच्छी उपज निर्भर होती है. हर किसान भाई को फसल के अनुसार उनके बीज, उर्वरक और कीटनाशक की जानकारी होना बेहद ज़रूरी है, ताकि उनकी फसल को कोई नुकसान न हो. जब किसान अपने खेत में फसल उगाने की सोचता है, तो किसी भी दुकान से बीज, उर्वरक और कीटनाशक जाकर खरीद लेता है, लेकिन ऐसा उसके लिए हानिकारक साबित हो सकता है.

कंचन मौर्य
Seeds, Fertilizers and Pesticides

किसान भाई अपनी फसल से ज्यादा उपज लेने के लिए बीज, उर्वरक और कीटनाशकों का उपयोग करते हैं.  इन तीनों पर ही फसल की अच्छी उपज निर्भर होती है. हर किसान भाई को फसल के अनुसार उनके बीज, उर्वरक और कीटनाशक की जानकारी होना बेहद ज़रूरी है, ताकि उनकी फसल को कोई नुकसान न हो. जब किसान अपने खेत में फसल उगाने की सोचता है, तो किसी भी दुकान से बीज, उर्वरक और कीटनाशक जाकर खरीद लेता है, लेकिन ऐसा उसके लिए हानिकारक साबित हो सकता है.

जी हां, किसान कई बार बीज, उर्वरक और कीटनाशक को गलत खरीद लेता है या फिर उन्हें कोई दुकानदार ही फ़र्जी कंपनी का थमा देता है, जिससे किसान की फसल की उत्पादकता कम हो सकती है. इसी तरह किसानों को फसल में कितना और कौन सा उर्वरक या कीटनाशक डालना है, वह इसकी जानकारी भी दुकानदारों से लेता हैं, जोकि उन्हें ना सिर्फ काफी नुकसान पहुंचाता है, बल्कि उनके पैसे भी बर्बाद करता है. इसलिए सभी किसान नीचे लिखी बातों पर विषेश ध्यान दें, ताकि उनको कोई भारी नुकसान न उठाना पड़े.

Insecticide for crop

किसान भाई खास बातों का रखें ध्यान

जब भी कोई किसान भाई अपने खेत के लिए बीज, उर्वरक और कीटनाशकों खरीदना चाहता है, तो सबसे पहले किसी जानकार या फिर कृषि वैज्ञानिकों से सलाह लें.

किसानों को लाइसेंस वाली दुकान से ही खाद, बीज और कीटनाशक खरीदना चाहिए.

इस संबध में ब्लॉक में काम कर रहे कृषि पर्यवेक्षकों से भी जानकारी ले सकते हैं.

अगर आपको कोई जानकार नहीं मिलता है, तो आप सीधा कृषि विभाग में फोन करके जानकारी ले सकते हैं.

जब भी इन तीनों चाजों को खरीदें, तो ध्यान दें कि ये सीलबंद हों, साथ ही अवधि समाप्त होने की तारीख भी देख लें.

seeds-fertilizers-and-pesticides

किसान भाई खरीद करने पर दुकानदार से पक्का बिल ज़रूर लें,  उस बिल में लाइसेन्स नंबर, पूरा नाम, पता और हस्ताक्षर होना चाहिए. इसके बाद बिल में उत्पाद का नाम, लॉट नंबर, बेन्च नंबर, और तारीख़ भी देखें.

ध्यान दें कि उर्वरक बैग पर फर्टिलाईज़र, बायोफर्टीलाईज़र, ऑर्गेनिक फर्टीलाईज़र या नॉन-एडीबल, डी-ओइल्ड केक फर्टीलाइज़र जैसे शब्द लिखे होते हैं, अगर किसी बैग पर ऐसे शब्द नहीं लिखे हैं, तो वह बैग न खरीदें.

अगर इनकी गुणवत्ता मे कोई भी संदेह होता है, तो तुरंत नज़दीकी ग्राम सेवक, विस्तरण अधिकारी (कृषि), कृषि अधिकारी का या फिर कृषि नियामक (विस्तरण) के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़े

English Summary: farmers take precautions while purchasing seeds, fertilizers and pesticides Published on: 04 January 2020, 11:22 AM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News