1. Jobs

Himachal Pradesh High Court Vacancy: इस कोर्ट में निकली है विभिन्नि पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

कोर्ट में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए एक खुशखबरी है, क्योंकि हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में 444 विभिन्न खाली पदों पर भर्ती के आवेदन मांगे गए हैं. आइए डिटेल में जानते हैं.

Quick Job Detail
Organization/Company हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय Himachal Pradesh high court
Job Type FULL TIME
Job Posted On: 12 September 2022
Job Valid through: 14 October 2022 *
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में सरकरी नौकरी
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में सरकरी नौकरी

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 444 खाली पदों पर भर्ती करने के लिए एक अधिसूचना जारी की है. जिसमें प्रोटोकॉल ऑफिसरक्लर्क से लेकर चपरासी और सफाई कर्मचारी आदि पदों पर भर्ती की जानकारी दी गई है.जो लोग एचपी उच्च न्यायालय के साथ काम करने में रुचि रखते हैं वे हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार है:

रिक्त पदों की संख्या

  • प्रोटोकॉल ऑफिसर - 4 पद

  • क्लर्क -169 पद

  • जूनियर असिसटेंट - 3 पद

  • प्रोसेस सर्वर-77 पद

  • चपरासी/ अर्दला/ चौकीदार सफाई कर्मचारी- 94 पद

  • स्टेनोग्राफर ग्रेड III- 90 पद

  • माला और ड्राइवर- 7 पद

महत्वपूर्ण तिथियां(Important dates)

इस भर्ती में आवेदन करने की तिथि 14 सितंबर 2022 से शुरु हो चुकी है और 14 अक्टूबर 2022 तक चलने वाली है. आवेदन करने की इच्छा रखने वाले लोग हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट www.hphcrecruitment.inको चैक कर सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यता(Education qualification)

  • प्रोटोकॉल ऑफिसर- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ 30 शब्द प्रति मिनट की हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग होनी चाहिए.

  •  क्लर्क-  किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ 30 शब्द प्रति मिनट की हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग होनी चाहिए.

  • जूनियर असिसटेंट- इस पद पर आवेदन करने वाले के पास B.E/ B.Tech/ BCA/ B.Sc/ PGDCA और ITI डिप्लोमा के साथ 30 शब्द प्रति मिनट की हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग होनी चाहिए.

  • प्रोसेस सर्वर- किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं पास होना चाहिए.

  •  चपरासी/ अर्दला/ चौकीदार सफाई कर्मचारी- 10वीं पास होना चाहिए.

  • स्टेनोग्राफर ग्रेड III- इस पद पर आवेदन करने के लिए 80 शब्द प्रति मिनट इंग्लिश स्टेनोग्राफी यानी कि शॉर्ट हैंड आनी चाहिए. इसके अलावा 30 शब्द प्रति मिनट की हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग होनी चाहिए.

  • ड्राइवर- 10वीं पास होने के साथ- साथ ड्राइविंग लाइसेंस होना जरुरी है.

आयु सीमा(Age limit)

इस भर्ती में आवेदन करने वाले की उम्र 14 सितंबर 2022 तक 18 से 45 की बीच होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क(Application fees)

  • सामान्य वर्ग(General category)- 340 रुपए

  • आरक्षित वर्ग(Reserved category)- 190 रुपए

आवेदन प्रक्रिया(Application process)

आवेदन करने के लिए हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट www.hphcrecruitment.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

* - The Valid through dates may change and the job seekers are advised to keep on checking and validating with the authorized organization/agency.

English Summary: Himachal pradesh high court announce the vacancy four hundred forty four jobs on diffrent posts
First Published on: 15 September 2022 11:43 AM IST
More Jobs View More Jobs

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News