1. Jobs

High Court Recruitment 2022: हाई कोर्ट में निकली कलर्क के पदों पर बंपर भर्ती, आखिरी मौका कल

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में निकली बंपर भर्ती, ग्रेजुएट युवा कर सकते हैं आवेदन, कल है आवेदन की अंतिम तारिख...

Quick Job Detail
Organization/Company पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट HIGH COURT OF PUNJAB AND HARYANA
Job Type FULL TIME
Job Posted On: 15 October 2022
Job Valid through: 30 October 2022 *
High Court recruitment 2022 for the posts of clerk in High Court, last chance tomorrow
High Court recruitment 2022 for the posts of clerk in High Court, last chance tomorrow

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने कलर्क के पदों पर आवेदन मांगे हैं. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अक्टूबर को शुरू हो चुकी है, तथा आवेदन की अंतिम तिथि कल यानि 30 अक्टूबर 2022 है. जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन.

पदों का विवरण (Post details Punjab Haryana High Court Recruitment 2022)

कुल 390 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं,

  • सामान्य वर्ग (GENERAL) -  198 पद

  • एससी/एसटी हरियाणा (SC/ST of Haryana) – 66 पद

  • बीसी हरियाणा (BC of Haryana) – 72 पद

  • पीएचसी हरियाणा (PHC of Haryana (Gen))- 5 पद

  • ईएसएम हरियाणा (EX-SERVICEMAN (ESM) of Haryana) - 49 पद

शैक्षणिक योग्यता (Punjab Haryana High Court Recruitment 2022 Educational Qualification)

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आर्ट्स में स्नातक या विज्ञान स्नातक या उसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही उसे एक विषय के रूप में हिंदी के साथ मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और कंप्यूटर के संचालन में दक्षता होनी चाहिए.

उम्र सीमा (Punjab Haryana High Court Recruitment 2022 age limit)

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 47 वर्ष निर्धारित की गई है. तो वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 5- 10 वर्ष की आयु सीमा में छूट दी गई है.  

आवेदन शुल्क (Punjab Haryana High Court Recruitment 2022 application charge)

इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के पुरूष उम्मीदवारों को 825 रुपए तथा हरियाणा राज्य के पुरूष एससी/एसटी/बीसी-ए/बीसी-बी/ईएसएम उम्मीदवारों को 525 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर देना होगा. तो वहीं महिला उम्मीदवारों को 625 रुपए तथा हरियाणा राज्य की महिला एससी/एसटी/बीसी-ए/बीसी-बी/ईएसएम उम्मीदवारों को 525 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर देने होगें.

चयन प्रक्रिया (Punjab Haryana High Court Recruitment 2022 Selection process)

इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: NTPC Recruitment 2022: सरकारी कंपनी में निकली 800 से अधिक पदों पर भर्ती, वेतन 1,40,000 रुपए

कैसे करें आवेदन? (How to Apply Punjab Haryana High Court Recruitment 2022)

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.

* - The Valid through dates may change and the job seekers are advised to keep on checking and validating with the authorized organization/agency.

English Summary: High Court recruitment 2022 for the posts of clerk in High Court, last chance tomorrow
First Published on: 29 October 2022 05:51 PM IST
More Jobs View More Jobs

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News