सोमानी कंपनी के उचित बीजों से होगा किसानों के आय में इजाफा।
लाभान्वित किसानों की तरह उपयोग कर आप भी कमा सकते हैं अच्छा मुनाफा।
देश के कई हिस्सों में बारिश की शुरुआत हो चुकी है और किसानों ने बारिश के साथ बुआई की रफ्तार भी तेज़ कर दी है... वहीं कुछ स्थानों की बात करें तो वहां बुआई हो चुकी है... बारिश में किसानों की जरूरतें भी काफी बढ़ जाती हैं और ऐसे में किसानों की जरुरतों को देखते हुए सोमानी कनक सीड्ज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधि अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में किसानों की आवश्यकताओं को पूरा कर रहे हैं... मौसम के अनुसार खेती की बात करें तो इस मौसम में सब्जियों की खेती काफी मात्रा में होती है... और किसान बीच को लेकर भी काफी सक्रिय होते हैं... उनके लिए अच्छी बीज का चुनाव काफी महत्वपूर्ण होता है... वहीं किसान अच्छे पैदावार के लिए सोमानी कुपनी के बीजों को प्राथमिकता दे रहे हैं...
कंपनी के प्रतिनीधि गौरन ने बताया कि "हमारे क्षेत्र के किसान सोमानी कंपनी की उन्नतशील सब्जी किस्मों, खासकर टमाटर और मूली को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने आगे बताया कि टमाटर की उन्नतशील किस्म ‘वर्षा’ और मूली की ‘क्रास 35’ किसानों को खूब पसंद आ रही है। पिछले सीजन में किसानों ने इन किस्मों की बुआई कर ज्यादा लाभ कमाया था। अपनी बेहतर उपज और रोगप्रतिरोधक क्षमता के कारण इन किस्मों से किसानों ने अधिक आय अर्जित की थी"।
वहीं गौरव के अलावा अन्य जगहों के प्रतिनिधियों ने भी यह बात स्वीकारते हुए कहा कि किसानों ने सोमानी कंपनी के बीजों को पसंद किया है और उसका खुब इस्माल कर रहे हैं... उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने पिछले सीजन में इन किस्मों को खेतों में लगाया था वे इस सीजन में पुनः उन किस्मों की बुआई करने जा रहे हैं... लाभार्थी किसानों से प्रेरित होकर नये किसान भी इस सीजन में सोमानी कंपनी के सब्जी किस्मों को लगाने का मन बनाया है और इसका प्रयोग कर रहे हैं... ‘वर्षा’ और ‘क्रास 35’ के अलावा कई अन्य सब्जी किस्मों की बुआई जारी है...
जिम्मी
पत्रकार (कृषि जागरण)
Share your comments