1. Home
  2. बाजार

Mandi Bhav: एक बार फिर गेहूं को लेकर बढ़ी हलचल, जानिए क्या है मंडी भाव

गेहूं के भाव को लेकर मंडी में उलट-पलट जारी है. ऐसे में अलग-अलग मंडी में गेहूं का क्या भाव चल रहा है इसकी जानकारी लेकर हम एक बार फिर हाज़िर हैं.

प्राची वत्स
mandi bhav
मंडी भाव

कृषि कार्यों पर अगर नज़र डाली जाए, तो इस वक़्त खरीफ फसलों की उन्नत उपज में सभी किसान लगे हुए हैं. किसानों के लिए अभी आने वाला कुछ समय और थोड़ा मुश्किल भरा है. मौसम को देखते हुए किसान खेती करते हैं. ऐसे में मानसून का देरी होना किसानों के लिए बड़ी समस्या है.

वहीँ दूसरी ओर किसान रबी फसलों की खरीद-बिक्री भी अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. ऐसे में गेहूं की खरीद-बिक्री को लेकर बाजार में इस वक़्त हलचल मची हुई है. ऐसे में आज हम देश की अलग-अलग मंडी में चल रहे गेहूं भाव की जानकारी लेकर आए हैं, तो आइए जानते हैं क्या है आज का मंडी भाव.   

मंडी में गेहूं का भाव 

गेहूं मंडी

फसल का भाव

गुना मंडी

2360 रुपए 

सिरसा मंडी

2200 रुपए 

बरवाला मंडी

2200 से 2210 रुपए 

बहादुरगढ़ मंडी

2320 रुपए 

अलीराजपुर मंडी

2300 रुपए 

जोबट मंडी

2300 रुपए 

छतरपुर मंडी

2300 रुपए 

गंजबासौदा

2325 रुपए 

खंडवा मंडी

2341 से 2500 रुपए 

ये भी पढ़ें: Amazon Great Freedom Festival Sale: इस दिन से शुरू होगी अमेजन की ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल, मिलेगा 40% डिस्काउंट

पिपरिया मंडी

2232 रुपए 

रेवा मंडी

2148 से 2318 रुपए 

सीहोर मंडी

2150 रुपए 

टिमरनी मंडी

2351 रुपए 

नागपुर मंडी

2410 रुपए 

सिंधी मंडी

2270 रुपए 

चोमू मंडी

2100 रुपए 

घड़साना मंडी

2190 रुपए 

जैतसर मंडी

2220 रुपए 

कोटपूतली मंडी

2150 रुपए 

नदबई मंडी

2191 रुपए 

निंबाहेड़ा मंडी

2390 रुपए 

प्रतापगढ़ मंडी

2200 से 2372 रुपए 

रावतसर मंडी

2188 रुपए 

सादुल शहर

2010 से 2140 रुपए 

संगरिया मंडी

2190 रुपए 

श्रीगंगानगर मंडी

2218 रुपए 

श्री विजयनगर मंडी

2215 रुपए 

अमरेली मंडी

2490 रुपए 

दाहोद मंडी

2475 रुपए 

ये भी पढ़ें: CWG 2022: सिल्वर मेडल जीतने वाले संकेत सरगर की कहानी आपके भीतर भर देगी जज्बा

दीसा मंडी

2150

हिम्मतनगर मंडी

2100 से 2550

सिद्ध पुर

2300 से 2565

झाबुआ मंडी

2000 से 2050

खरगोन मंडी

2200 से 2404

खातेगांव मंडी

1980 से 2254

आगरा मंडी

2260

अलीगढ़ मंडी

2260

English Summary: Mandi Bhav know what is the market price of wheat Published on: 01 August 2022, 05:43 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News