1. Home
  2. बाजार

Mandi Bhav: 7 अप्रैल को मंडियों में देखी जा रही सुस्ती, जानिए क्या है इसकी वजह

कहीं एलपीजी या फिर खाद्य पर्दाथ के दाम में हो रही बढ़ोत्तरी से लोग परेशान हैं. ऐसे में मंडी का क्या हाल है, इस पर हम रोज एक नजर डालते हैं. वहीँ किसानों के आर्थिक हालात में कोई खासा सुधार अब तक नहीं देखा जा रहा.

प्राची वत्स
मंडियों में देखी गयी सुस्ती
मंडियों में देखी गयी सुस्ती

बढ़ती महंगाई का बोझ आम आदमी के जेब पर काफी गहरा पड़ता नजर आ रहा है. कहीं लोग पेट्रोल की बढती महंगाई से परेशान हैं, तो कहीं एलपीजी या फिर खाद्य पर्दाथ के दाम में हो रही बढ़ोत्तरी से लोग परेशान हैं.

ऐसे में मंडी का क्या हाल है, इस पर हम रोज एक नजर डालते हैं. वहीँ किसानों के आर्थिक हालात में कोई खासा सुधार अब तक नहीं देखा जा रहा. ऐसा कहते हैं कि जब फसल खेत से कट कर मंडी में पहुँच जाए, तब किसानों को उसका मुनाफा मिलता है. ऐसे में मंडी में का क्या चल रहा है यह जानना काफी दिलचस्प होगा.

कैसा रहा दलहन का दाम

इंदौर के मंडी में चना कांटा 5100-5125 रुपए पर टिका रहा, वहीँ नया विशाल का भाव 4700-4900 रुपए दर्ज किया गया. डंकी चना रुपए 4200-4500, मसूर 6825-6850 रुपए, तुवर महाराष्ट्र सफेद रुपए 6300-6500, कर्नाटक नई 6500-6600 रुपए, निमाड़ी नई तुवर रुपए 5500-6300, मूंग बेस्ट 7200-7400 रुपए, एवरेज 6000-6800 रुपए, उड़द बेस्ट बोल्ड 7200 मीडियम 5500-6000 रुपए, हलकी 2500-4500 रुपये के साथ मंडी में हलचल बनाई रखी.

फसल का नाम

न्यूनतम मूल्य

अधिकतम मूल्य

नया ऊटी लहसुन

2000 /-

4500 /-

नया लहसुन

500 /-

3500 /-

प्याज़ सूपर

700 /-

1000 /-

प्याज़ मीडियम

600 /-

700 /-

छोटा प्याज़

300 /-

500 /-

हल्का प्याज

150 /-

400 /-

सफ़ेद प्याज़

300 /-

800 /-

नया आलू

300 /-

1400 /-

पुखराज आलू

500 /-

1250 /-

ज्योति आलू

800 /-

1400 /-

LR आलू

500 /-

1225 /-

ATL आलू

400 /-

1250 /-

हल्का प्याज

150 /-

400 /-

सफ़ेद प्याज़

300 /-

800 /-

नया आलू

300 /-

1400 /-

पुखराज आलू

500 /-

1250 /-

ज्योति आलू

600 /-

1400 /-

ये भी पढ़ें: Mandi Bhav: गेहूं की बढ़ती मांग से अन्य फसलों के भाव में क्यों आई गिरावट, जानिए देश की प्रमुख मंडियों का हाल

LR आलू

500 /-

1250 /-

ATL आलू

400 /-

1300 /-

English Summary: Know what is the condition of the market on 7th April 2022, why farmers are worried Published on: 07 April 2022, 02:06 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News