1. Home
  2. बाजार

Mandi Bhav: गेहूं की बढ़ती मांग तो बासमती को धीमी हुई रफ़्तार, जानिए क्या है मंडी का हाल

अगर आप भी मंडी के रोजाना भाव के बारे में जानना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. हम रोजाना मंडी में क्या कुछ चल रहा है इसके बारे में आपको बताते हैं.

प्राची वत्स
aaj ka taza mandi bhav
आज का ताज़ा मंडी भाव - April 13 2022

मंडी के भाव में रोज ही उतार-चढ़ाव बना रहता है. हालाँकि, यह भी सच है कि अधिक ज्यादा उछाल या फिर एक दम से गिरावट देखने को नहीं मिलती है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से जहाँ गेहूं के भाव में तेज़ी देखी गयी है, तो वहीँ धान को लेकर बाजार काफी सुस्त नजर आ रहा है.

अगर आप भी मंडी के रोजाना भाव के बारे में जानना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. हम रोजाना मंडी में क्या कुछ चल रहा है इसके बारे में आपको बताते हैं. इसी कड़ी में आज और बीते दिनों मंडी में क्या कुछ हुआ इसके बारे में हम आपको बताएँगे. सबसे पहले जानेंगे कि आखिर क्यों बासमती के दामों में गिरावट देखने को मिल रही है और देश के प्रमुख मंडियों में क्या है बासमती का हाल.

अगर पिछले हफ्ते की बात की जाए, तो एक तरफ गेहूं MSP से अधिक मूल्य पर बिक रहा था तो वहीँ बासमती 1121 स्टीम चावल ने 9000 रुपये प्रति क्विंटल पार कर लिया था, लेकिन अब अब यह 8650 रुपये प्रति क्विंटल तक आ गया है. ऐसा ही रुझान धान के भाव में भी देखने को मिला है. पिछले हफ्ते जहां 1121 धान जुलाना मंडी में 4700 रुपये प्रति क्विंटल तक बिक गया था, शुक्रवार को इसके टोप भाव नजफगढ़ मंडी में 4550 रुपये प्रति क्विंटल तक ही दर्ज किया गया.

नरेला मंडी में बासमती चावल के ताजा भाव

बासमती किस्म

मंडी भाव

बासमती सेला

6850 से 6900 रुपए

चावल 1121 सेला

7800 से 7850 रुपए

चावल 1121 स्टीम

8600 से 8650 रुपए

चावल 1718 स्टीम

8350 से 8400 रुपए

चावल 1718 सेला

7600 से 7650 रुपए

चावल 1509 स्टीम

8200 से 8250 रुपए

चावल 1509 सेला

7600 से 7550 रुपए

चावल 1509 गोल्डन सेला

7900 से 7950 रुपए

चावल 1401 स्टीम

7650 से 7700 रुपए

चावल 1401 सेला

7100 से 7200 रुपए

चावल DP स्टीम

7000 से 7050 रुपए

चावल DB सेला

6900 से 6950 रुपए

चावल सुगंधा स्टीम

7200 से 7250 रुपए

चावल सुगंधा सेला

6600 से 6650 रुपए

चावल शरबती स्टीम

5600 से 5650 रुपए

चावल शरबती सेला

5200 से 5250 रुपए

चावल शरबती गोल्डन सेला

5400 से 5500 रुपए

चावल RS 10 स्टीम

6200 से 6250 रुपए

चावल RS 10 सेला

5550 से 5600 रुपए

चावल PR स्टीम

3400 से 3450 रुपए

चावल PR सेला

3400 से 3450 रुपए

कोटा मंडी

 

धान 1121

4200/4400 रुपए

धान सुगंधा

3500/3750 रुपए

धान 1509

3300/3800 रुपए

धान 1718

4200/4450 रुपए

ये भी पढ़ें: Mandi Bhav: 7 अप्रैल को मंडियों में देखी जा रही सुस्ती, जानिए क्या है इसकी वजह

मैनपुरी मंडी

 

धान 1121 भाव

4200 रुपए

धान 1718 भाव

4200 रुपए

धान सुगंधा

3800 रुपए

धान ताज भाव

3500 रुपए

   

तरावडी मंडी

 

धान 1509

3500 रुपए

धान सरबती

2400 रुपए

धान 1121

4300 रुपए

धान बासमती भाव

4000 रुपए

English Summary: Mandi Bhav, According to April 13, 2022, the condition of the market, Increase in the price of wheat and fall in the prices of basmati rice Published on: 13 April 2022, 03:38 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News