1. Home
  2. बाजार

बजट 2021-22 के बाद आम जनता के लिए महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाई एलपीजी और पेट्रोल-डीजल की कीमत

केंद्र सरकार देश के लिए आम बजट (Budget 2021-22) पेश कर चुकी है. इस बजट में किसानों समेत आम जनता के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं. मगर बजट पेश होते ही सरकारी तेल कंपनियों ने आम जनता को एक बड़ा झटका भी दे दिया है. दरअसल, तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों बढ़ोत्तरी कर दी है. इसके साथ ही एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder ) की कीमत भी बढ़ा दी है.

कंचन मौर्य
LPG Gas Cylinder
LPG Gas Cylinder

केंद्र सरकार देश के लिए आम बजट (Budget 2021-22) पेश कर चुकी है. इस बजट में किसानों समेत आम जनता के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं. मगर बजट पेश होते ही सरकारी तेल कंपनियों ने आम जनता को एक बड़ा झटका भी दे दिया है. दरअसल, तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों बढ़ोत्तरी कर दी है. इसके साथ ही एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमत भी बढ़ा दी है.

आपको बता दें कि हर महीने तेल कंपनियां एलपीजी सिलिंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं. इसी तरह हर राज्य में टैक्स भी अलग-अलग होता है. इसके हिसाब से एलपीजी की कीमतों में अंतर होता है. जानकारी के लिए बता दें कि आज से आपको 14.2 किलोग्राम के बगैर सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder ) के लिए ज्यादा कीमत देनी होगी. इसके अलावा 19 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत में कमी आई है. 

इतना महंगा हुआ 14.2 किलो का सिलेंडर

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की वेबसाइट से जानकारी मिलती है कि 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर 25 रुपए महंगा हुआ है. यह दिल्ली और मुंबई में 694 रुपए से बढ़कर 719 रुपए का हो गया है. इसके साथ ही कोलकाता में कीमत 720.50 रुपए थी, लेकिन अब 745.50 रुपए हो गया है. इसके अलावा चेन्नई में 710 रुपए से बढ़कर 735 रुपए का हो गया है. इससे पहले 15 दिसंबर को भी इसकी कीमतों में 50 रुपए का इजाफा हुआ था.  

19 किलोग्राम वाला सिलिंडर की कीमत में कमी

इसी तरह 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 6 रुपए की कमी आई है. दिल्ली में यह 1539 रुपए से कम होकर 1533 रुपए का हो गया है, तो वहीं कोलकाता में 5.5 रुपए कम हुआ है. यह मुंबई व चेन्नई में भी 5.5 रुपए सस्ता कर दिया गया है. क्रमश: 1482.50 और 1649 का हो गया है.

सरकार देती है गैस सिलिंडर पर सब्सिडी 

मौजूदा समय में सरकार इस साल में हर घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी दिया करती है. अगर ग्राहक ज्यादा सिलिंडर लेना चाहता है, तो वह बाजार मूल्य पर खरीद सकते हैं. बता दें कि हर महीने गैस सिलेंडर की कीमत बदलती है. इसकी कीमत औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारक निर्धारित करते हैं.

एलपीजी के दाम चेक करें

आप https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx पर आप अपने शहर के गैस सिलिंडर के दाम चेक कर सकते हैं.

पेट्रोल-डीजल के दाम

आज डीजल की कीमत में 35 से 37 पैसे तक की बढ़ोतरी की गई है, तो वहीं पेट्रोल में भी 35 से 34 पैसे तक कीमत बढ़ी हैं.

शहर                    डीजल                   पेट्रोल

दिल्ली                  76.83                     86.65

कोलकाता       80.41                     88.01

मुंबई                   83.67                     93.20

चेन्नई                  82.04                     89.13

इंदौर                   84.93                     94.62

(उपयुक्त पेट्रोल-डीजल की कीमत रुपए प्रति लीटर में दी गई है)

English Summary: Companies increase LPG and petrol and diesel prices after budget 2021-22 Published on: 04 February 2021, 05:40 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News