अक्टूबर माह आधा समाप्त हो गया है पर मौसम में हर रोज नये – नये परिवर्तन देखने को मिल रहे है. अभी भी कई ऐसे राज्य है जहां अभी भी मानसून का प्रभाव बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु, पुदुचेरी, कराईकल और कर्नाटक के तटीय हिस्सों हिस्सों पर अभी भी भारी बारिश होने की उम्मीद है. अगर बात करें, दिल वालों की दिल्ली कि तो यहां मौसम खुशनुमा बना हुआ है. दिन की हल्की धूप के साथ शाम को मौसम ठंडा होने लग जाता है. जिस वजह से दिल्लीवासियों को गर्मी से काफी राहत मिली है. इसके साथ ही आने वाले 24 घंटों में पश्चिम बंगाल के गंगेय क्षेत्रों, ओडिशा और झारखंड के दक्षिणी हिस्से में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश और बिहार में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार जानते है देशभर में अगले 24 घंटे के दौरान किस तरह की मौसमी गतिविधियां रह सकती है-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम (weather system)
उत्तर प्रदेश तथा बिहार के सभी जगहों सहित उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्से, मध्य प्रदेश, गुजरात और उत्तरी अरब सागर से दक्षिण पश्चिम मॉनसून ने अलविदा बोल दिया है. मॉनसून की वापसी रेखा इस समय किशनगंज, बांकुरा, जमशेदपुर, पेंडरा रोड, नरशिंगपुर, उज्जैन, वडोदरा होते हुए उत्तरी अरब सागर के कई हिस्सों से होकर गुजरेगी. इसके साथ ही, पूर्वी और मध्य भारत के कई भागों सहित पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्से और उत्तरी भारत के बचे हिस्से और मध्य अरब सागर के बाकी हिस्सों से अगले 36-48 घंटों के दौरान मॉनसून की वापसी के लिए मौसमी स्थितियाँ अनुकूल रहेंगी हैं
जम्मू-कश्मीर के पूर्वी हिस्सों पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना गया है.महाराष्ट्र तट तथा इससे सटे आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 2.1-3.1 किमी ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय होगया है. इसके अलावा, मध्य पाकिस्तान तथा उससे सटे पश्चिमी राजस्थान के हिस्सों पर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र देखने को मिल रहा है.अगर बात करें, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक कि तो एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र इसके कई भागों पर बना हुआ है और एक ऊपरी वायु ट्रफ रेखा भी इस सिस्टम से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना होते हुए ओडिशा तक जा रही है.
आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसमी गतिविधियां (upcoming weather activities )
आने वाले 24 घंटों के दौरान, आंध्र प्रदेश, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, दक्षिणी छत्तीसगढ़ और त्रिपुरा के कई हिस्सों में मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.इसके साथ ही महाराष्ट्र तथा पूर्वोत्तर राज्यों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने के आसार दिख रहे हैं.अगर बात करें, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर कि तो वहां भी कई हिस्सों में भी अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.जबकि, देश के कई हिस्सों में मौसम गर्म व शुष्क रहने की उम्मीद जताई जा रही है.
Share your comments