अगस्त माह अब समाप्त होने की कगार पर है. मानसून भी ज़्यादातर राज्यों में अपना कहर भरपा कर अब थोड़ा शांत हो गया है. दिल्ली एनसीआर में भी अब लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है और मौसम भी सुहाना बना हुआ है. गुरुवार दोपहर हुई दिल्ली के आसपास के इलाकों में तेज बारिश की वजह से कई जगहों पर जल भराव और ट्रैफिक जाम देखने को मिला. इसके साथ ही अगर बात करे, बाढ़ के बारे में तो कई दिनों से यमुना में बाढ़ की आशंका जताई गई थी, लेकिन पहले से यमुना में पानी कम होने के कारन हथिनी कुंड से छोड़ा गया पानी यमुना में ही सिमट गया और जिस वजह से बाढ़ की स्थिति टल गई.
लेकिन हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश होने की वजह से बाढ़ की स्थिति बन सकती है. आने वाले 24 घंटों की बात करें तो पश्चिमी मध्य प्रदेश, आंध्रप्रदेश, केरल और आंतरिक तमिलनाडु के कई हिस्सों में मध्यम बारिश के साथ ही कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के इलाकों में मौसम थोड़ा शुष्क रहने की उम्मीद जताई जा रही है. आइए निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक देशभर में अगले 24 घंटे के दौरान किस तरह से मौसम की गतिविधियां रह सकती है.
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
उत्तर प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में एक कम दबाव वाला क्षेत्र बना विकसित हुआ है.जिस वजह से मानसून की अक्षीय रेखा हिमाचल प्रदेश के तराई वाले क्षेत्रों से होते हुए उत्तर प्रदेश, कम दबाव वाले क्षेत्र के मध्य, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल से उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक फैल गई है.अगर बात करें, असम के पश्चिमी हिस्सों कि तो वहां भी ऊपर चक्रवती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.पाकिस्तान के भी मध्य हिस्सों के ऊपर भी एक चक्रवती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय है.उत्तर-दक्षिणी ट्रफ रेखा भी निम्न दबाव वाले क्षेत्र ओडिशा से होते हुए उत्तरी आंध्र प्रदेश तक फैल गई है.
आने वाले 24 घंटों की मौसमी गतिविधियां
आने वाले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, केरल और तटीय कर्नाटक के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है.इसके साथ ही मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, नागालैंड, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कई स्थानों पर हल्की बारिश होने की उम्मीद है.अगर हम बात करें, गुजरात, पश्चिमी राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर की तो वहां भी मौसम शुष्क बना रहने की उम्मीद है. देश के कई हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की या भारी बारिश होने की पूरी संभावना हैं.
Share your comments