Weather Report : देश के इन राज्यों में हो सकती अगले 24 घंटों में भारी बारिश

अगर हम देश के मौसम की बात करें तो आज देश के दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश होने का अनुमान है. वही उत्तर भारत जैसे कि दिल्ली समेत मध्य पूर्वी राज्यों में हल्की बारिश होने के आसार है. आज सुबह से ही मौसम काफी खुशनुमा है और बादल पूरी तरह से साफ है. आने वाले 24 घंटों की बात करें तो पश्चिमी मध्य प्रदेश, आंध्पर प्रदेश, केरल और आंतरिक तमिलनाडु के हिस्सों में हल्की मध्यम बारिश के साथ ही कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. वही पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. आइए निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक देशभर में अगले 24 घंटे के दौरान किस तरह से मौसम की गतिविधियां रह सकती है.
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
पूर्वी उत्तर प्रदेश और उससे सटे बिहार के हिस्सों पर एक कम दबाव वाला क्षेत्र विकसित है. मानसून की अक्षीय रेखा का पश्चिमी छोर तराई वाले हिस्सों की तरफ शिफ्ट हो गई है तथा पूर्वी छोर गोंडा, कम दबाव वाले क्षेत्र के मध्य सहित झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल से होते हुए उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी से होकर गुजर रही है. इसके साथ ही एक उत्तर-दक्षिणी ट्रफ रेखा ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश होते हुए कम दबाव वाले क्षेत्र से उत्तरी तमिलनाडु तक फैल गई है. गुजरात के कुछ हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय हो गया है और एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी पश्चिमी असम के हिस्सों पर बना हुआ है.इसके अलावा, तटीय कर्नाटक से केरल तक एक ट्रफ रेखा फैल गई है.

आने वाले 24 घंटों का मौसमी गतिविधियां
आने वाले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, केरल और आंतरिक तमिलनाडु के हिस्सों में हल्की बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है.अगर बात करे तटीय कर्नाटक, मराठवाडा, तेलंगाना, मध्य प्रदेश के बाकी जगहों , पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, नागालैंड, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश के कई जगहों पर मध्यम बारिश के आसार दिखाई दे रहे हैं.इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर का मौसम आगे भी शुष्क रहने की उम्मीद है. इसके अलावा, देश के बाकी हिस्सों में अलग-अलग हिस्सों पर मध्यम बारिश की उम्मीद है.
English Summary: Weather Report: These states of the country may receive heavy rainfall in the next 24 hour
कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!
प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।
आप हमें सहयोग जरूर करें (Contribute Now)
Share your comments