उत्तर भारत के कई राज्यों में अब ठंड लगभग खत्म हो चुकी है. जैसा कि आप जानते हैं कि फरवरी का महीना लगभग खत्म हो ही चुका है और होली आने को है, अनुमान लगाया जा रहा है कि होली तक देशवासियों को गर्मी के अच्छे हालात महसूस हो सकते हैं.
मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल अभी कुछ राज्यों में सुबह और शाम के समय हल्की ठंड का एहसास बना हुआ है. तो आइए IMD की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, आज के मौसम से जुड़ी अपडेट जानते हैं...
दिल्ली में सुबह के समय बदले हालात
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते दो-तीन दिनों से तापमान में इजाफा देखने को मिल रहा है. लेकिन इसी के साथ दिल्ली के कई हिस्सों में सुबह के समय हल्का कोहरा भी छाया हुआ है. कुछ लोगों का मानना है कि यह कोहरा नहीं है, बल्कि प्रदूषण है, जो अब धीरे-धीरे खतरे के स्तर को पार कर रहा है. मौसम विभाग की मानें, तो आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. बता दें कि दिल्ली में दिन के समय अच्छी खिली हुई धूप रहेगी.
पहाड़ी इलाकों में मौसम की स्थिति
मौसम विभाग के अनुसार 20 यानी आज और 21 फरवरी, 2023 को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों में आज से छिटपुट बारिश/बर्फबारी भी हो सकती है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है.
अधिकतम तापमान और हीट वेव
IMD के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात और महाराष्ट्र में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है, लेकिन यह बताया जा रहा है कि तापमान में धीरे-धीरे 2-2 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिनों के दौरान 3 डिग्री सेल्सियस और वहीं अगले 5 दिन के दौरान देश के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है.
यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान कच्छ में अलग-अलग जगहों पर गर्म हवाएं चलने की संभावना है, जिसके चलते गर्मी में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
Share your comments