 
            उत्तर भारत में गर्मी दस्तक दे दी है. दिल्ली-एनसीआर समेत देश के विभिन्न क्षेत्रों में ठंड ने अलविदा कह दिया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अपने बयान में कहा कि राजधानी दिल्ली में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. अब लगातार तापमान में बढ़ोत्तरी होगी. विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि अगले हफ़्ते तक दिल्ली-एनसीआर में अधिकत तापमान में जबरदस्त बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. अपने अनुमान के अनुसार, 32 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ सकता है. 20 फरवरी को भी दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह कोहरा छाया रहा जिसने आम लोगों को परेशान किया. लेकिन दिन में तापमान बढ़ने की आशंका है.
वहीं शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान में गिरावट आई. मौसम विभाग के मुताबिक यहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. वहीं, शनिवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस का पूर्वानुमान है.
विभाग के अनुसार, 21 से 25 फरवरी के मध्य तापमान बढ़ सकता है. इन दिनों में अधिकतम तापमान 29 से 32 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 11 से 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. उधर, हवा की गति कम होने के कारण दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया. हालांकि, 20 फरवरी को हवा गुणवत्ता इंडेक्स में सुधार होने की संभावना है. वहीं, 21 फरवरी को एयर क्वालिटी इंडेक्स गिरावट आ सकती है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कहा कि हवा गुणवत्ता इंडेक्स 311 तक पहुंच गया.
आइये जानते हैं दिल्ली व एनसीआर शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स
दिल्ली-311
गुरुग्राम-338
गाजियाबाद-352
ग्रेटर नोएडा-304
फरीदाबाद-288
नोएडा- 324
 
                 
                     
                     
                     
                     
                                                 
                                                 
                         
                         
                         
                         
                         
                    
                
Share your comments