मई के महीने में जहां लोगों को गर्मी की मार का सामना करना पड़ता है. लेकिन वहीं इस माह में लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. भारत के विभिन्न शहरों में मई के पहले दिन से ही जोरदार बारिश से तपती गर्मी से राहत मिली है. अनुमान है कि वर्ष का यह दौर अभी कुछ दिनों तक बना रहेगा. आइए जानते हैं कि आज किन-किन स्थानों पर बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
दिल्ली में ठंड की हुई वापसी (Cold Returns in Delhi)
बीते कुछ दिनों से दिल्ली में हो रही रुक-रुक के बारिश ने मौसम को ठंडा बना दिया है. आलम ऐसा है कि रात के समय दिल्लीवासियों को पंखा बंद करके सोना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली अगले कुछ दिनों तक हल्की से भारी बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती है. बताया जा रहा है कि 7 और 8 मई, 2023 को कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर दिल्ली में येलो अलर्ट (Yellow Alert) भी जारी कर दिया है. अनुमान है कि आज दिन के समय दिल्ली में अच्छी खिली हुई धूप देखने को मिल सकती है.
राजस्थान में बारिश का येलो अलर्ट (Yellow alert for rain in Rajasthan)
राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में आगामी दिनों में आंधी और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow Alert) भी जारी कर दिया है. अनुमान है कि राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है और साथ ही आज दिन के समय प्रचंड आंधी चलने की चेतावनी जारी की गई है.
देशभर में मौसम की चेतावनी
उत्तर पश्चिमी भारत के ज्यादातर इलाकों में आंधी/बिजली/तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटा) अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में बहुत अधिक संभावना है. अनुमान है कि अगले 02 दिन में मौसम का एक नया दौर देखने को मिल सकता है.
पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में वर्षा/बर्फबारी और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में छिटपुट वर्षा हो सकती है. आज और 04 मई के दौरान उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है.
03-05 मई के दौरान अरुणाचल प्रदेश के छिटपुट स्थानों पर तथा असम और मेघालय में भारी बारिश की संभावना है. पश्चिम भारत में अगले 5 दिनों के दौरान क्षेत्र में गरज/बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं 04 मई को मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है.
ये भी पढ़ें: झमाझम बरसात के साथ मई की शुरुआत, कहीं आफत वाली बारिश, तो कहीं मिली गर्मी से राहत
अधिकतम तापमान (Maximum Temperature)
कल, देशभर के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा और सामान्य से 5-8 डिग्री सेल्सियस नीचे था. मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के कुछ इलाकों में रात के समय तापमान करीब 8-11 डिग्री नीचे गिर गया है.v अगले 5 दिनों के दौरान भारत के किसी भी हिस्से में लू की स्थिति की संभावना नहीं है.
Share your comments