
दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर गर्मी और उमस का असर तेज़ी से बढ़ने लगा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में यहां बारिश की संभावना बेहद कम है और आसमान में केवल हल्के बादल ही दिखाई देंगे. लगातार धूप और नमी की वजह से लोगों को चिपचिपी और बेचैन करने वाली गर्मी का सामना करना पड़ेगा. 15 सितंबर तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. सुबह और शाम के समय कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन दिन के दौरान गर्म हवाओं और उमस की वजह से हालात और कठिन हो सकते हैं.
उधर, उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों-हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि जम्मू-कश्मीर में भी अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है.
दिल्ली-एनसीआर का मौसम पूर्वानुमान
दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में मौसम धीरे-धीरे गर्म और उमस भरा होता जा रहा है. गुरुवार को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. 12 सितंबर तक हल्के बादल बने रहेंगे, परंतु तेज बारिश नहीं होगी. मौसम विभाग का कहना है कि 13 सितंबर को आसमान में बादल अधिक घने हो सकते हैं, लेकिन 14 और 15 सितंबर को मौसम साफ रहने की उम्मीद है. ऐसे में राजधानी में रह रहे लोगों को आने वाले दिनों में गर्म और उमस से राहत मिलने की संभावना कम है.
यूपी में मानसून की दस्तक और बारिश का सिलसिला
उत्तर प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. पिछले कुछ दिनों से उमस और गर्मी से परेशान लोगों को झमाझम बारिश ने राहत दी है. पूर्वी और पश्चिमी यूपी के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर और महाराजगंज जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, देवरिया और बलिया जैसे जिलों में भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. लगातार हो रही बारिश से खेतों में नमी बनी हुई है, जिससे किसानों को धान और दूसरी खरीफ फसलों के लिए लाभ होगा. साथ ही, बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया है.
बिहार में तेज बारिश का अलर्ट
बिहार में भी आज का मौसम काफी सक्रिय है. खासतौर पर उत्तर बिहार के तराई वाले जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिम चंपारण, सुपौल, अररिया और किशनगंज जैसे जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है. इन क्षेत्रों में बाढ़ और जलभराव की समस्या भी बढ़ सकती है.
दक्षिण बिहार, खासकर पटना सहित 19 जिलों में हल्की बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. लगातार बारिश से जहां किसानों को लाभ मिल रहा है, वहीं निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को जलभराव और आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
उत्तराखंड में मौसम विभाग का नया अलर्ट
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलता हुआ दिख रहा है. मौसम विभाग ने बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जैसे पहाड़ी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इन इलाकों में भूस्खलन का खतरा भी बना हुआ है. वहीं, मैदानी इलाकों में भी मौसम अस्थिर रहेगा. ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार जिलों में गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है.
लोगों को सलाह दी गई है कि वे खराब मौसम में बाहर निकलते समय सावधानी बरतें. पहाड़ी इलाकों में यात्रा करने वालों को विशेष सतर्कता रखनी चाहिए क्योंकि बारिश और भूस्खलन से सड़कें बाधित हो सकती हैं.
हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बारिश
हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. पर्वतीय जिलों में तेज बारिश के कारण भूस्खलन और नदियों में जलस्तर बढ़ने का खतरा है. पर्यटन स्थलों जैसे शिमला, मनाली और धर्मशाला में भी पर्यटकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
जम्मू-कश्मीर में भी अगले 48 घंटों के भीतर कई इलाकों में बारिश हो सकती है. इससे एक ओर जहां मौसम ठंडा और सुहावना रहेगा, वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में भूस्खलन और सड़क बाधित होने की आशंका बनी रहेगी.
दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत का मौसम
दक्षिण भारत के राज्यों में गरज और चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत के राज्यों- सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में भी भारी बारिश का अनुमान है. सिक्किम में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
लगातार बारिश के चलते इन इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बढ़ सकता है. खासकर पहाड़ी और नदी किनारे बसे इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.
मौसम का असर और तैयारी
देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रहे मौसम परिवर्तन का सीधा असर आम लोगों की जिंदगी पर पड़ रहा है. जहां दिल्ली और एनसीआर के लोग उमस और गर्मी से परेशान हैं, वहीं यूपी, बिहार, उत्तराखंड और हिमाचल में बारिश ने राहत के साथ-साथ नई चुनौतियां भी खड़ी कर दी हैं.
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम की ताजा जानकारी पर ध्यान दें और उसके अनुसार अपनी दिनचर्या तय करें. किसानों के लिए यह समय खरीफ फसलों की देखभाल का है, ऐसे में बारिश का पानी फसलों के लिए वरदान साबित हो सकता है. वहीं, पहाड़ी राज्यों के लोगों को सावधानी बरतनी होगी क्योंकि भारी बारिश से भूस्खलन और सड़क बाधित होने का खतरा हमेशा बना रहता है.
Share your comments