1. Home
  2. मौसम

Weather Update: उत्तर भारत में कोहरे का कोहराम जारी! ठंड से ठिठुरे रहे लोग, नए साल पर बारिश का अलर्ट

Weather Update: मौसम विभाग ने 31 दिसंबर तक सुबह और रात के दौरान दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए बहुत घने कोहरे की चेतवानी भी जारी की है. इस दौरान तापमान में भी गिरावट आएगी. आइए जानते हैं मौसम का हाल.

KJ Staff
उत्तर भारत में कोहरे का कोहराम जारी!
उत्तर भारत में कोहरे का कोहराम जारी!

Weather Update: उत्तर भारत में कोहरे का कोहराम जारी है. ठंड और कोहरे की चादर लोगों के लिए परेशानी बनी हुई है. लगभग सभी क्षेत्रों में सुबह और रात के समय घना कोहरा पड़ रहा है, जिससे दिन के तापमान में भारी गिरावट आई है. राजधानी दिल्ली में भी कोहरे की घनी चादर देखने को मिल रही है. कोहरे के साथ-साथ लोगों को ठंड और प्रदूषण की दिक्कत भी झेलनी पड़ रही है. मौसम विभाग की मानें तो अभी कुछ दिन और उत्तर भारत में कोहरे का सितम देखने को मिलेगा.

इन राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट

इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. शनिवार को को पंजाब, यूपी में रेड अलर्ट और दिल्ली में अगले दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने शनिवार को को दिल्ली-एनसीआर समेत कुछ राज्यों में बहुत घना कोहरा छाए रहने का अंदेशा जताया है. कुछ इलाकों में सुबह के वक्त विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रहने की उम्मीद है. IMD (India Meteorological Department) की मानें को उत्तर भारत में कोहरे का प्रभाव 31 दिसंबर के बाद कम होने के आसार हैं.

'वाहन चलाते समय बरतें सावधानी'

विभाग ने घने कोहरे के लिए एक परामर्श जारी कर चालकों को फॉग लाइट का उपयोग करने और यात्रियों को विमानन, रेलवे और राज्य परिवहन की सारिणी के बारे में अपडेट रहने के लिए कहा है. आईएमडी के मुताबिक,"गाड़ी चलाते समय या परिवहन के किसी भी साधन का उपयोग करते समय सावधानी बरतें."

पहाड़ों पर बर्फबारी, दक्षिण में बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 30 और 31 दिसंबर को हल्की बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और केरल में 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक हल्की बारिश हो सकती है.

English Summary: weather update aaj ka mausam fog continues in north india people shivered with cold rain alert on new year Published on: 29 December 2023, 04:27 PM IST

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News