Weather Update: उत्तर भारत में कोहरे का कोहराम जारी है. ठंड और कोहरे की चादर लोगों के लिए परेशानी बनी हुई है. लगभग सभी क्षेत्रों में सुबह और रात के समय घना कोहरा पड़ रहा है, जिससे दिन के तापमान में भारी गिरावट आई है. राजधानी दिल्ली में भी कोहरे की घनी चादर देखने को मिल रही है. कोहरे के साथ-साथ लोगों को ठंड और प्रदूषण की दिक्कत भी झेलनी पड़ रही है. मौसम विभाग की मानें तो अभी कुछ दिन और उत्तर भारत में कोहरे का सितम देखने को मिलेगा.
इन राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट
इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. शनिवार को को पंजाब, यूपी में रेड अलर्ट और दिल्ली में अगले दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने शनिवार को को दिल्ली-एनसीआर समेत कुछ राज्यों में बहुत घना कोहरा छाए रहने का अंदेशा जताया है. कुछ इलाकों में सुबह के वक्त विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रहने की उम्मीद है. IMD (India Meteorological Department) की मानें को उत्तर भारत में कोहरे का प्रभाव 31 दिसंबर के बाद कम होने के आसार हैं.
'वाहन चलाते समय बरतें सावधानी'
विभाग ने घने कोहरे के लिए एक परामर्श जारी कर चालकों को फॉग लाइट का उपयोग करने और यात्रियों को विमानन, रेलवे और राज्य परिवहन की सारिणी के बारे में अपडेट रहने के लिए कहा है. आईएमडी के मुताबिक,"गाड़ी चलाते समय या परिवहन के किसी भी साधन का उपयोग करते समय सावधानी बरतें."
पहाड़ों पर बर्फबारी, दक्षिण में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 30 और 31 दिसंबर को हल्की बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और केरल में 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक हल्की बारिश हो सकती है.
Share your comments