1. Home
  2. मौसम

Weather Update: दिल्ली-NCR में 'कोल्ड डे' का अलर्ट, उत्तर भारत में छाया रहेगा घना कोहरा, पहाड़ों पर बर्फबारी बढ़ाएगी मुसीबत

Weather Update: मौसम विभाग ने 31 दिसंबर तक दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान में कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग का कहना है कि इन राज्यों में 5 जनवरी 2024 से ठिठुरन और बढ़ेगी.

KJ Staff
दिल्ली-NCR में 'कोल्ड डे' का अलर्ट.
दिल्ली-NCR में 'कोल्ड डे' का अलर्ट.

Weather Update: देशभर में ठंड ने सबको कंपा रखा है. जबकि, कई राज्यों में कोहरा कोहराम मचा रहा है. शीतलहर के साथ कोहरे के कारण लोग ठंड से बचने के लिए अलाव जला रहे हैं. ऐसे में बाजारों में रूम हीटर की भी मांग बढ़ गई है. पहाड़ों में तापमान की गिरावट के बाद मैदानी इलाकों में कंपन महसूस हो रही है. कहीं घना कोहरा है तो कहीं बर्फबारी हो रही है. सुबह-सुबह लोगों को गाड़ी चलाने में परेशानी हो रही है. ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. देश की राजधानी दिल्ली का भी यही हाल है. यहां सुबह और रात के समय घना कोहरा पड़ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में कई राज्यों में तापमान में और गिरावट देखने के आसार हैं. इसी के साथ आज उत्तर से लेकर पश्चिम और पूर्व से लेकर दक्षिण तक कैसा रहेगा देश में मौसम इसके बारे में जान लेते हैं.

दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में सर्दी ने जोर पकड़ लिया है. इन राज्यों के कई इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा पड़ रहा है, जिससे विजिबिलिटी न के बराबर हो रही है. इसका असर आम जनजीवन, सड़क, हवाई और रेल सेवा पर पड़ रहा है. मौसम विभाग ने 31 दिसंबर तक दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान में कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग का कहना है कि इन राज्यों में 5 जनवरी 2024 से ठिठुरन और बढ़ेगी. IMD के मुताबिक, 11 जनवरी तक कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है.

20 राज्यों में पड़ेगा घना कोहरा

IMD के डेली बुलेटिन के मुताबिक, आज उत्तर भारत के कई राज्यों में घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंश्चिम बंगाल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, असम और त्रिपुरा के कई जगहों पर 31 दिसंबर तक घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना है.

यहां बारिश-बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा 31 दिसंबर से दो जनवरी तक उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही केरल और लक्ष्यद्वीप में भी छिटपुट जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं, दक्षिणी तमिलनाडु में इस दौरान भारी बारिश होने की उम्मीद है.

English Summary: weather update aaj ka mausam cold day alert in delhi ncr dense fog will prevail in north india snowfall on the mountains will increase the trouble Published on: 30 December 2023, 06:18 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News