इन दिनों देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश होने की वजह से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ पड़ा है. जिस वजह से लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अगर दिल्लीवासियों की बात करें तो पिछले चार दिनों से यहां हल्की तो कभी तेज़ बारिश ने शहरी जन-जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. वहीं बाकि राज्यों में भी कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. कर्नाटक, केरल आदि राज्यों के कई क्षेत्रों में बारिश का पानी खतरे के निशान से ऊपर आ गया है. अगर हम बात करे, अगले 24 घंटों में मौसम की गतिविधियों के बारे में तो उत्तरी राजस्थान से लेकर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों के अलावा बिहार, उप-हिमालयी, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, तेलंगाना और कच्छ के कई छोटे इलाकों में बारिश होने की उम्मीद है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते है देशभर में होने वाले अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की गतिविधियों के बारे में–
देश भर के मौसम का हालः
उत्तर-पूर्वी राजस्थान और इससे सटे हिस्सों पर गहरे निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. मानसून की अक्षीय रेखा पश्चिमी राजस्थान से मध्य प्रदेश, झारखंड, और गंगीय पश्चिम बंगाल से होते हुए बंगाल की खाड़ी के उत्तर पूर्वी हिस्सों तक बनी हुई है. इसके साथ ही एक अन्य ट्रफ कम दबाव के क्षेत्र से राजस्थान होते हुए उत्तरी गुजरात तक बना हुआ है.
वहीं पश्चिमी तटों पर बनने वाली ट्रफ इस समय कर्नाटक से केरल तक है. अगर बात करे उत्तर भारत की तो उस तरफ एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है. यह सिस्टम इस समय अफगानिस्तान और इससे सटे उत्तरी राजस्थान तक पहुंचा गया है.
आने वाले 24 घंटों की मौसम गतिविधियां
अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी हो सकती है. पंजाब, हरियाणा और उत्तर-पूर्वी राजस्थान में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दक्षिणी कोंकण गोवा, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी हो सकती है. पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वी बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और उत्तरी केरल में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बौछारें गिरने की संभावना है.
Share your comments