मानसून का बदलता रूप लोगों की जिंदगियों में गहरा प्रभाव डाल रहा है. इसके वजह से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. अगर बात करें, बिहार बाढ़ पड़ितों की तो वहां मानसून शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है. हर दिन बिहारवासियों को भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही, बिहार की नदियों की बात करें तो जलस्तर में दो से ढाई मीटर तक कमी दर्ज की गयी है. आने वाले 24 घंटों में मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में भारी बारिश होने की उम्मीद है जैसे -अहमदनगर, सांगली, कोल्हापुर और सोलापुर, पुणे आदि. इसके साथ ही अगर बात करें, विदर्भ, मराठवाड़ा या फिर मध्य महाराष्ट्र कि तो वहां गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार जानते है देशभर में अगले 24 घंटे के दौरान किस तरह की मौसमी गतिविधियां रह सकती है-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
जम्मू-कश्मीर के पश्चिमी हिस्सों पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय है. अगर बात करें, झारखण्ड के उत्तरपूर्वी भागों व इससे सटे आसपास के क्षेत्रों पर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित है. इसके अलावा, एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र झारखण्ड के कुछ दक्षिणी हिस्सों और ओडिशा के कई उत्तरी हिस्सों पर भी सक्रिय है. छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्सों पर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसमी गतिविधियां
आने वाले 24 घंटों के दौरान, महाराष्ट्र, दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वी बिहार, पूर्वोत्तर भारत, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्णाटक और उत्तरी अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के कई हिस्सों में गरज के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही मध्य महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. जबकि, उत्तरी ओडिशा, असम और नागालैंड में कुछ स्थानों पर भी भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. गुजरात, तमिलनाडु, केरल, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की कुछ जगहों पर हल्की बारिश की उम्मीद देखने को मिल सकती है. जबकि, दिल्ली, उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों, उत्तरी मध्य प्रदेश, उत्तरप्रदेश और पश्चिमी बिहार में दिन का मौसम हल्का गर्म और शुष्क रहने के साथ रात में मौसम खुशनुमा बना रहेगा.
Share your comments