1. Home
  2. मौसम

Cold wave: मध्य प्रदेश, राजस्थान में सर्द हवाओं ने तोड़े रिकॉर्ड, उत्तर भारत के तापमान में आई गिरावट

देश के अधिकतर हिस्सों में ठंड ने दस्कत दे दी है. उत्तर भारत के बाद अब राजस्थान व मध्य प्रदेश में भी ठंड पैर पसार रही है. ठंड ने शुरूआत में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जानें क्या है बाकी शहरों का हाल....

निशा थापा
मध्य प्रदेश, राजस्थान में सर्द हवाओं ने तोड़े रिकॉर्ड, उत्तर भारत के तापमान में आई गिरावट
मध्य प्रदेश, राजस्थान में सर्द हवाओं ने तोड़े रिकॉर्ड, उत्तर भारत के तापमान में आई गिरावट

भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो  हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू- कश्मीर और लद्दाख में हो रही भारी बर्फबारी के कारण मैदानी क्षेत्रों के पारे में भारी गिरावट दर्ज की गई है. बर्फबारी का असर राजस्थान व मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में देखने को मिल रहा है. तो वहीं उत्तर प्रदेश व बिहार में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

दिल्ली में मौसम

देश की राजधानी दिल्ली में बीते दिनों से लगातार तापामन में गिरावट दर्ज की जा रही है. शुक्रवार को दिल्ली की सुबह बीते 2 सालों की तुलना में सबसे सर्द रही, तो वहीं न्यूनतम तापमान भी 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यूपी में मौसम

पहाड़ों में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में तापमान गिरने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो आज राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 27 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. तो वहीं पूरे यूपी में मौसम साफ बना रहेगा .

मध्य प्रदेश का मौसम

भारत के मध्य में स्थित मध्य प्रदेश में भी अब तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. सुबह शाम ठंड ने दस्तक दे दी है, जिस कारण ठिठुरन बढ़ने लगी है. राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर का दौर भी जारी हो चुका है, जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है. बीते शुक्रवार मध्य प्रदेश के विदिशा में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आशंका जताई जा रही है कि आज तापमान और गिर सकता है.

राजस्थान में ठंड का रिकॉर्ड

सर्द मौसम की शुरुआत होते ही राजस्थान में ठंड के रिकॉर्ड टूटने लगे हैं. रात के वक्त तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. जबकि अधिकतर क्षेत्रों में सुबह शाम कोहरे ने दस्तक दे दी है. बूंदी, बारां व कोटा सहित कई शहरों में पारा 10 डिग्री से निचे जा चुका है. बीती रात कोटा में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि बीते 11 वर्षों की सबसे ठंड रात थी.

बिहार का मौसम

बिहार की राजधानी पटना के मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो गया में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट के साथ तापनाम 8.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. बिहार के कई जिलों में सुबह शाम ठिठुरन बढ़ने लगी है, साथ ही कोहरा भी लोगों की परेशानी की वजह बन रहा है.

यह भी पढ़ें: Cold Wave: दिल्ली, यूपी-बिहार समेत राजस्थान में शीतलहर, कारगिल में पारा पहुंचा -10 डिग्री

पहाड़ों पर बर्फबारी

पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ दिनों में हो रही बर्फबारी के कारण पड़ोसी राज्यों के तापमान में गिरावट आ रही है. बर्फबारी के चलते मध्य भारत तक शीतलहर पहुंच रही है. कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर जारी रह सकता है. बर्फबारी के कारण स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

English Summary: weather india: Cold winds broke records in madhya pradesh and rajasthan temperature dropped Published on: 26 November 2022, 10:07 AM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News