1. Home
  2. मौसम

लगातार गिर रहा पारा, दिल्ली की हवा हुई बेहद खराब, इन राज्यों में शीत लहर के लिए येलो अलर्ट जारी

देश के अधिकतर हिस्सों में ठंड के साथ शीत लहर चल रही है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से पूरा उत्तर भारत ठंड की चपेट में आ चुका है, साथ ही राजस्थान व मध्य प्रदेश में शीत लहर के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है.....

निशा थापा
दिल्ली के साथ पड़ोसी राज्यों में बढ़ रहा प्रदूषण
दिल्ली के साथ पड़ोसी राज्यों में बढ़ रहा प्रदूषण

सर्द ऋतु का असर अब मध्य भारत में भी देखने को मिल रहा है. राजस्थान व मध्य प्रदेश में शीत लहर के लिए अलर्ट जारी किया गया है. तो वहीं उत्तर प्रदेश बिहार में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. देश की राजधानी दिल्ली में तापमान के साथ वायु की गुणवत्ता भी बड़ी तेजी के साथ गिर रही है....

 

दिल्ली में गिर रहा पारा

राजधानी दिल्ली में सुबह-शाम ठंड का अहसास हो रहा है. हालांकि दिन के वक्त धूप खिली हुई है. ठंड के साथ कोहरा भी दिल्लीवासियों के लिए परेशानी बन रहा है. शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं विभाग की मानें तो सोमवार के बाद तापामान 8 डिग्री से नीचे आ सकता है. शनिवार को राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 336 दर्ज किया गया, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है. विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले 10 दिनों में ठंड बहुत तेजी के साथ बढ़ेगी.

उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड ने दस्तक दे दी है. आज राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिल्ली से सटे नोएडा में आज तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. दिल्ली के साथ- साथ नोएडा की हवा भी बेहद खराब श्रेणी में जा रही है. भारत मौसम विभाग की मानें तो राज्य में आने वाले कुछ दिनों के दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

बिहार में मौसम

बिहार में भी ठंड ने दस्तक दे दी है, जिसके कारण तापमान में हल्की गिरावट भी दर्ज की गई है. जबकि कुछ इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी भी देखी गई है. तो वहीं मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में कुछ खास बदलाव नहीं होगा.

शीत लहर का येलो अलर्ट

उत्तर भारत के उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी का असर मध्य भारत में देखने को मिल रहा है. बर्फबारी के कारण राजस्थान व मध्य प्रदेश में शीत लहर से ठंड पड़ रही है. छतरपुर, जबलपुर और बावाघाट में शीत लहर के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जगहों पर दिन के वक्त भी पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है. नौगांव में सबसे कम 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तो वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के फतेहपुर और चुरू में 5 डिग्री से भी नीचे चला गया. चित्तौड़गढ़ में तापमान 5.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 7.0, सीकर में 6.0, संगरिया में 7.5, अलवर डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें: Cold wave: मध्य प्रदेश, राजस्थान में सर्द हवाओं ने तोड़े रिकॉर्ड, उत्तर भारत के तापमान में आई गिरावट

इन जगहों पर होगी बारिश

  • अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में व्यापक रूप से गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.

  • तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल-माहे और लक्षद्वीप में छिटपुट बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

  • कोंकण, गोवा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने के साथ बारिश की संभावना है.

  • मध्य, उत्तरपूर्वी, दक्षिणी भारत के अलग-अलग स्थानों पर सुबह-सुबह घना कोहरा छा सकता है.

  • पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है.

  • उत्तरी और मध्य भारत में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब होने की संभावना है, पूर्वी और दक्षिणी भारत में खराब रहने की संभावना है.

English Summary: temperature falling continuously, Delhi's air becomes very bad, yellow alert issued for cold wave in rajasthan and madhya pradesh Published on: 27 November 2022, 10:30 AM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News