1. Home
  2. मौसम

Cold Wave: दिल्ली, यूपी-बिहार समेत राजस्थान में शीतलहर, कारगिल में पारा पहुंचा -10 डिग्री

पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी के कारण देश के मैदानी इलाकों में पारा गिर रहा है. बीती रात कारगिल में तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया, तो वहीं दिल्ली में तापमान नैनिताल व मसूरी से कम दर्ज हुआ...

निशा थापा
Today’s Weather: दिल्ली, यूपी-बिहार समेत राजस्थान में शीतलहर, कारगिल में पारा पहुंचा 10 डिग्री
Today’s Weather: दिल्ली, यूपी-बिहार समेत राजस्थान में शीतलहर, कारगिल में पारा पहुंचा 10 डिग्री

उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में लगातार ठंड बढ़ती ही जा रही है, जिसके साथ ही कोहरा भी देखने को मिल रहा है. कश्मीर के कुछ हिस्सों में बर्फबारी के कारण पारा शून्य से निचे गिर गया है. तो वहीं उत्तर भारत से आ रही हवा से मैदानी इलाकों जैसे राजस्थान में भी शीतलहर का दौर जारी हो चुका है. जबकि दिल्ली में भी कोहरे के साथ सर्द हवाओं का दौर जारी है.

फतेहपुर में पारा 2.4 डिग्री

राजस्थान में गर्म मौसम में जितना गर्म का अहसास होता है, उतना ही सर्द में ठंड पड़ती है. बता दें कि इन दिनों राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर चल रही है. बीते दिन सीकर के फतेहपुर में तापमान सबसे कम 2.4 डिग्री दर्ज किया गया. इसी के साथ राजस्थान में कोहरे और पाले के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं चुरू में गुरूवार की रात ठंड ने दूसरी बार 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ा. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 1-2 दिनों में तापमान में और गिरावाट दर्ज की जाएगी.

दिल्ली में नैनीताल मसूरी से कम तापमान

जानकारों की मानें तो पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने के साथ दिख रहा है. ऐसे  में आने वाले दिनों में बर्फाबारी के कारण सर्द हवाएं  दिल्ली समेत पड़ोसी राज्यों को और कपकपा सकती हैं. गुरूवार को पहाड़ों की रानी मसूरी और नैनीताल में न्यूनतम तापमान क्रमश: 10.5 व 9.4  डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि देश की राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस था, जो कि मसूरी व नैनिताल से भी कम है. हालांकि दिन के वक्त राजधानी में धूप खिल रही है.

यह भी पढ़ें: Winter Weather Update: दिल्ली, राजस्थान, MP-UP में बढ़ी ठंड, तापमान में आई भारी गिरावट! जानें अपने शहर के सर्द मौसम का हाल

यहां हो रही बर्फबारी

जम्मू- कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हालांकि दिन के वक्त तेज धूप से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है. बता दें कि बीती रात श्रीनगर में पारा -0.8, पहलगाम में - 4.4, गुलमर्ग में - 2.4 व कुपवाड़ा में - 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बात करें लेह की तो वहां बीती रात तापमान -9.0 और कारगिल में - 10.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

English Summary: Today's Weather: Cold wave in Rajasthan including Delhi, UP-Bihar, mercury reaches minus 10 degree in Kargil Published on: 25 November 2022, 10:23 AM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News