मौसम में फेरबदल होनी शुरू हो गयी है. अब देश के कई राज्यों में ठंड ने अपना असर बढ़ाना शुरू कर दिया है. जिसके चलते लोगों ने अब सर्दियों के कपड़े और कंबल भी निकाल लिए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, ज्यादातर राज्यों में 15 नवंबर के बाद से ठंड जोर पकड़ना शुरू कर देती है. अगर बात करें, हिमाचल प्रदेश की तो वहां 5 दिन तक मौसम साफ रहने की संभावना है. जिसके चलते तापमान में वृद्धि हो सकती है.
इसके अलावा, राजधानी दिल्ली में भी सर्दी महसूस होने लगी है. सुबह के समय हल्की धुंध भी देखने को मिल रही है. आने वाले दिनों में सर्दी बढ़ने की उम्मीद है. हालांकि, आज कल दिन में हल्की धूप खिली रहेगी. केरल में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
-
निम्न दबाव का क्षेत्र इस समय तमिलनाडु तट से सटे श्रीलंका से सटे बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर बना हुआ है और 48 घंटों में इसके पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना है.
-
एक संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैल रहा है.
-
संबंधित चक्रवाती परिसंचरण से एक ट्रफ रेखा उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है.
-
एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र इस समय दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर बना हुआ है.
यह खबर भी पढ़ें : देश के इन राज्यों में बढ़ी ठंड, जानिए अपने राज्य के मौसम का हाल
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु और पुडुचेरी में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, केरल और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
Share your comments