मौसम में हर दिन फेर बदल हो रहा है. कभी बारिश की वजह से तो कभी उमस भरी गर्मी की वजह से. इस बार का मानसून लोगों के लिए सुकून लेकर तो नहीं आता दिख रहा. बल्कि चिपचिपी गर्मी जरूर महसूस करवा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें, तो मौसम में हल्की से मध्यम बारिश हर दिन देखने को मिल रही है. जिससे उन्हें कुछ हद तक उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली है.
लेकिन इस हल्की बारिश ने कई हिस्सों में जल-जमाव कर दिया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अगले कुछ घंटों में बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में भी 23-25 जुलाई के बीच हल्की से भारी बारिश हो सकती है. अगर पहाड़ी इलाकों की बात करें, तो जम्मू कश्मीर में 23-26 जुलाई को गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि हिमाचल प्रदेश में 23-25 जुलाई के बीच हल्की से भारी बारिश हो सकती है. तो वहीं, उत्तराखंड में 23-24 जुलाई को हल्की से भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान से भी ऊपर बह रहा है. जिस वजह से प्रशासन ने लोगों अलर्ट जारी कर दिया है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast Update)
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
-
मानसून की ट्रफ गंगानगर, हिसार, अलीगढ़, कानपुर, वाराणसी, डाल्टनगंज, जमशेदपुर, दीघा से होते हुए पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है.
-
पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी अफगानिस्तान और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है.
-
एक और पश्चिमी विक्षोभ हिमाचल प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में है.
-
एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र झारखंड और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है जो औसत समुद्र से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. दक्षिण आंतरिक कर्नाटक से कोमोरिन क्षेत्र तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
-
अगले 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, छत्तीसगढ़, तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है और मराठवाड़ा, विदर्भ, कोंकण और गोवा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
-
जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, पश्चिम राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ, कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश संभव है.
Share your comments