फरवरी माह अब अपने अंतिम दिनों में है लेकिन मौसम (Mausam) में हर दिन फेरबदल देखने को मिल रही है. कभी तो ठण्ड लगती है, तो कभी गर्मी जैसा महसूस होता है कई लोगों ने तो अब दिन के समय पंखे भी चलाना शुरू कर दिया है.
मौसम विभाग (IMD) ने अगले 3-4 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में और 24 से 26 फरवरी के दौरान पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में बारिश होने की संभावना जताई है. विभाग का कहना है कि एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather) के आसपास के हिस्सों पर सक्रिया है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश (North India Weather) और मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्सों कि बात करें तो न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast).
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
-
पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है.
-
प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पंजाब के पश्चिमी भाग और इससे सटे पाकिस्तान पर बना हुआ है.
-
बांग्लादेश और आसपास के इलाकों में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है.
-
एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 25 फरवरी को पश्चिमी हिमालय तक पहुंचेगा.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
-
पिछले 24 घंटों के मौसम के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई.
-
उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी हुई.
-
केरल में छिटपुट हल्की बारिश हुई.
-
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
-
अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय पर आज हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर तेज बारिश होने की संभावना है.
-
आज से बारिश और बर्फबारी की तीव्रता में कमी आएगी परंतु हल्की बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर मध्यम बर्फबारी पश्चिमी हिमालय राज्यों पर 26 फरवरी तक जारी रहने की संभावना है.
-
24 फरवरी को बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की छिटपुट वर्षा संभव है.
-
25 फरवरी को झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और साथ ही पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.
Share your comments