देश के कई राज्यों में पहले से ही मानसूनी बारिश (Rainfall Alert) हो रही है पर उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में अभी भी उमस और गर्मी ने लोगों को झुलसा रखा है. वहीं IMD लगातार अपनी रिपोर्ट्स से लोगों को मौसम के प्रति जागरूक करता आ रहा है. ऐसे में राहत देने वाली ख़बर सामने आ रही है कि 16 जुलाई को दिल्ली (Delhi) समेत अन्य राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rain) हो सकती है, लेकिन आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तराखंड के हिस्सों में मुसीबत उतनी ही बढ़ती जा रही है.
पानी में डूबा राज्य (Heavy Rainfall States)
बारिश की दस्तक से जहां एक तरफ लोगों को सड़ी गर्मी से राहत मिली है, तो उसके विपरीत महाराष्ट्र (Maharastra) व गुजरात (Gujarat) के कुछ हिस्से पानी में डूबे हुए हैं. साथ ही उत्तराखंड (Uttarakhand) जैसे पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड की लगातार खबरें आ रही हैं.
बाढ़ ने मचाई तबाही (Flood State)
बारिश का सितम कुछ यूं जारी है कि आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) से लेकर तेलंगाना (Telangana) में बाढ़ आई हुई है जहां भारतीय नौसेना और वायुसेना लगातार लोगों को रेस्क्यू करने में जुटी हुई है.
आज का मौसम (Weather Today in Hindi)
देश के मुख्य हिस्सों में मौसम की स्थिति की बात करें, तो अभी तापमान मुंबई (Mumbai) में 27.4, बेंगलुरु (Bengaluru) में 21.2, चेन्नई (Chennai) में 30.6, हैदराबाद (Hyderabad) में 26, कोलकाता (Kolkata) में 29.6, अहमदाबाद (Ahmedabad) में 28.2, पुणे (Pune) में 23.8 और दिल्ली (Delhi) में 31.6 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है
जुलाई महीने में मौसम की संभावना (July Month Weather Forecast)
- ओडिशा, गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग इलाकों में बहुत भारी बारिश (Heavy Rain Alert Areas) हो सकती है.
- राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.
- गंगीय पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, तेलंगाना और पूर्वी मध्य प्रदेश में गरज के साथ व्यापक बारिश होने की संभावना है.
- अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख और तटीय क्षेत्रों में गरज के साथ छिटपुट बौछारें पड़ने का अनुमान है.
- आंध्र प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना है.
Share your comments