इन दिनों बदलते हुए मौसम के साथ बरसात से कई राज्यों में हालात गंभीर हो गए हैं. शहरी जीवन में भयंकर बारिश के कारण ग्रामीण और शहरी जन-जीवन भी अस्त –व्यस्त हो गया है. बता दें कि फिलहाल हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश होने की संभावना बनी हुई है, जिससे मौसम खुशनुमा बना रहेगा. अगर हम बात करे, अगले 24 घंटों में मौसम के बारे में तो उत्तरी राजस्थान से लेकर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, उत्तर प्रदेश के कई भागों के अलावा बिहार, उप-हिमालयी, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, तेलंगाना और कच्छ के कई जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते है देशभर में होने वाले अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की गतिविधियों के बारे में–
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश में निम्न दबाव का क्षेत्र और इससे सटे बिहार तथा झारखंड के हिस्सों पर पहुँच गया है. उत्तर प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों पर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित हो गया है.मानसून ट्रफ इस समय पंजाब के दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों से हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है.गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र पर एक अन्य चक्रवाती क्षेत्र हवाओं में बना हुआ है. इसके साथ ही एक चक्रवाती सिस्टम उत्तरी तटीय तमिलनाडु और इससे सटे हिस्सों पर बना हुआ है. पश्चिमी तटों पर तटीय कर्नाटक से केरल तक एक ट्रफ रेखा मौजूद है.
आने वाले 24 घंटों की मौसमी गतिविधियां
आने वाले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्वी और मध्य हिस्सों पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा और तटीय कर्नाटक में सक्रिय मॉनसून के चलते हल्की बारिश होने की उम्मीद है. इसके साथ ही कई हिस्सों में भारी बारिश भी दर्ज की जा सकती है.असम, मेघालय, नागालैंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. इसके साथ ही कुछ घंटों के दौरान पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और जम्मू कश्मीर के करीब सभी जगहों में मौसम शुष्क रहेगा। जबकि देश के बाकी सभी हिस्सों पर आंशिक बादल छाए रहने और कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की उम्मीद हैं.
Share your comments