Weather Update: अगले 24 घंटों के दौरान इन राज्यों में धूल भरी आंधी, गरज के साथ भारी बारिश की संभावना...
मौसम विभाग के मुताबिक, आज देशभर में मौसम थोड़ा गड़बड़ सा रहने की संभावना है. उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश समेत पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण भारत के कुछ इलाकों जैसे- तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी और गरज के साथ बौछारों के आसार जताए जा रहे हैं. वहीं, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी गरज के साथ बिजली चमकने और तेज हवाओं के चलने की संभावना बनी हुई है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं, आगामी 24 घंटों के दौरान देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, कहां दर्ज होगा कितना तापमान....
मौसम विभाग के मुताबिक, आज देशभर में मौसम थोड़ा गड़बड़ सा रहने की संभावना है. उत्तर भारत के जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश समेत पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण भारत के कुछ इलाकों जैसे- तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी और गरज के साथ बौछारों के आसार जताए जा रहे हैं. वहीं, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी गरज के साथ बिजली चमकने और तेज हवाओं के चलने की संभावना बनी हुई है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं, आगामी 24 घंटों के दौरान देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, कहां दर्ज होगा कितना तापमान...
देश भर में बने मौसमी सिस्टम (Countrywide seasonal systems)
पश्चिमी विक्षोभ हिमाचल प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर है. मध्य प्रदेश के पश्चिमी भाग में एक चक्रवाती परिसंचरण जारी है. और एक कुंड मध्य प्रदेश में चक्रवाती परिसंचरण से लेकर विदर्भ और मराठवाड़ा के आंतरिक कर्नाटक तक फैला हुआ है. पूर्वी उत्तर प्रदेश और उससे सटे बिहार में निचले स्तर पर एक चक्रवाती परिसंचरण देखा जाता है. एक और चक्रवाती संचलन झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल के निकटवर्ती भागों में है. चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण तमिलनाडु और दक्षिण केरल के निकटवर्ती भागों में है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 24 घण्टों में मौसम के मिजाज में बड़ा परिवर्तन होने की संभावना है. जिससे तापमान में कमी आएगी और गर्मी से लोगों को…
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि (Potential weather activity over the next 24 hours)
अगले 24 घंटों के दौरान, तटीय कर्नाटक, केरल, विदर्भ के कुछ हिस्सों, सिक्किम और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल में एक या दो भारी बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. असम, मेघालय, त्रिपुरा के कुछ हिस्सों, दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, तमिलनाडु, जम्मूकश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.
पंजाब, उत्तरी हरियाणा, मध्य प्रदेश के पश्चिमी भागों, उत्तर पश्चिम और दक्षिण पूर्व राजस्थान के कुछ हिस्सों और बिहार के अलग-थलग इलाकों में धूल भरी आंधी और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. 24 घंटे के बाद दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
English Summary: Weather Alert: During the next 24 hours, there is a possibility of dust storm, thunderstorm and heavy rain in these states...Published on: 10 May 2021, 12:05 PM IST
Share your comments