मौसम बदलना शुरू हो गया है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चल रही हैं. जिसके चलते पंजाब, राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के कई जिलों में पूरे सप्ताह हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा राजस्थान में मौसम विभाग (IMD) ने कल यानि 19 दिसंबर तक शीतलहर ज्यादा बढ़ने का अलर्ट जारी कर दिया है.
जिसमें राजस्थान के उत्तरी भाग के कई जिले शामिल है जैसे चुरू, सीकर, झुंझुनू, हनुमानगढ़ आदि. जिसके बाद से ठंड बढ़ जाएगी. तो आइए आपको निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक, देशभर के राज्यों के मौसम का पूर्वानुमान बताते हैं.
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के आसपास के इलाकों में बना हुआ है.
एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भूमध्यरेखीय हिंद महासागर और इससे सटे दक्षिण मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
पिछले 24 घंटों के दौरान, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा.
पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में जमी ठंढ देखी गई.
राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति बनी हुई है.
जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश हुई.
यह खबर भी पढ़ें : पहाड़ों में जमकर होगी बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में बारिश से बढ़ेगी ठंड, जानिए अपने राज्य का हाल
पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात में पाला पड़ने की संभावना है.
पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और गुजरात के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति बन सकती है.
दक्षिण तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी द्वीपों पर अलग-अलग हल्की बारिश संभव है.
Share your comments