चक्रवाती तूफान 'AMPHAN' बंगाल की खाड़ी के केंद्र तक पहुंच गया है. यह ओडिशा के दक्षिण पारादीप से होते हुए अभी तकरीबन 870 किमी. दूर है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 6 घंटे में यह तूफान अत्यधिक गंभीर रूप लेने वाला है. चक्रवाती तूफान 'AMPHAN' का खतरा ना सिर्फ ओडिशा, पश्चिम बंगाल बल्कि तमिलनाडु में भी कहर मचा सकता है. आईएमडी ने कहा है कि इस समय देश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) सक्रिय है, जिस वजह से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी मौसम बिगड़ने की संभावना है.ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
चक्रवात आमफन, बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व और उससे सटे भागों पर है. यह आज शाम तक भीषण चक्रवात में बदल जाएगा और जल्द ही अति भीषण चक्रवात का भी रूप ले सकता है.दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आज दोपहर या शाम तक बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी भागों और अंडमान सागर के कुछ हिस्सों पर दस्तक दे सकता है.उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं देखा जाता है.एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिम मध्य प्रदेश पर भी बना हुआ है.बांग्लादेश के पूर्वी हिस्सों और इससे सटे मेघालय पर भी चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दिखाई दे रहा है. इस सिस्टेम से दक्षिणी बिहार तक एक ट्रफ भी बना हुआ है.
पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम
बीते 24 घंटों के दौरान असम में मध्यम से भारी बारिश जारी रही. शेष पूर्वोत्तर भारत और गंगीय पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली.इसी तरह ओडिशा, बिहार, मध्य प्रदेश के पूर्वी और मध्य भागों तथा छत्तीसगढ़, तेलंगाना, केरल, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह तथा लक्षद्वीप में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई.राजस्थान के मध्य भागों, दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और तटीय आंध्र प्रदेश में भी एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई.
आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान केरल, तटीय कर्नाटक और असम में मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं.जम्मू-कश्मीर, मुज़फ़्फ़राबाद,गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर हल्की जबकि एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश के आसार हैं.उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, राजस्थान, उत्तरी पंजाब, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है.
Share your comments