मार्च माह में कई बार मौसम में बदलाव देखा गया है, वहीं अब अप्रैल माह का आगमन हो चुका है. अगर देखा जाए, तो मार्च से ही लोगों को गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ रहा है. ऐसे में आगे आने वाले दिनों में गर्मी लोगों को कितना परेशान करने वाली है, इसका अनुमान आप खुद लगा सकते हैं.
ये रही आम जनता की बात, लेकिन अगर किसानों की बात करें, तो उन्हें खेतों में कृषि कार्य (Agricultural work in the fields) करते समय गर्मी झेलनी पड़ती ही है, साथ ही उनकी फसलों को भी गर्मी से नुकसान पहुंचता है. मगर इस दौरान एक अच्छी खबर यह है कि इस साल में मानसून (Monsoon 2022) की स्थिति सामान्य रहने वाली है और मानसून (Monsoon 2022) का आगमन समय पर हो सकता है. तो चलिए बताते हैं कि साल 2022 में मानसून (Monsoon 2022) कब तक दस्तक देने वाला है और देशभर के राज्यों में गर्मी और मानसून (Monsoon 2022) की बारिश की क्या स्थिति रहने वाली है?
प्री-मानसून की गातिविधि (Pre-monsoon activity)
मौसम विभान का अनुमान है कि अभी उत्तर मैदानी भागों में प्री-मानसून (Pre-Monsoon 2022) की कोई गतिविधि देखने को नहीं मिलेगी. जानकारी के लिए बता दें कि प्री-मानसून (Pre-Monsoon 2022) सीजन मार्च से शुरू हो जाता है, जो कि मई तक जारी रहता है. इसके साथ ही मार्च-अप्रैल में दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में बारिश की गतिविधियां कम रहती हैं.
वहीं, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में सामान्य से 98 से 100 प्रतिशत तक कम बारिश देखने को मिली है. इसके साथ ही अप्रैल के उत्तरार्ध के दौरान तापमान में काफी वृद्धि होने लगती है, जिसके चलते प्री-मानसून गतिविधियां तेज हो जाती हैं. बता दें कि ये प्री-मानसून (Pre-Monsoon 2022) की गतिविधियां धूल भरी आंधी और तेज हवाओं के रूप में होती हैं. इसके अलावा बिजली गजरती है और हल्की बारिश होती है. इसके बाद मई माह प्रचंड आंधी और धूल भरी आंधी के लिहाज से सबसे क्रूर होता है.
अगले 24 घंटों तक भीषण गर्मी (Extreme heat for the next 24 hours)
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट का कहना है कि अगले 24 घंटों तक भीषण गर्मी जारी रहने की संभावना है. अगर ऐसा रहा, तो सतही हवाओं के मजबूत होने से 31 मार्च और 1 अप्रैल को मामूली राहत की उम्मीद की जा सकती है. हालांकि, इसके बाद गर्मी के वापस आने और अगले सप्ताह तक इसके बढ़ने की संभावना जताई है.
ये खबर भी पढ़ें: Monsoon 2022: किसानों को भीषण गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, खेती में होगा बहुत अच्छा लाभ
मौसम विशेषज्ञों की मानें, तो कम से कम एक सप्ताह तक कोई बादल छाए रहने की उम्मीद नहीं है. यह अवधि अधिक लंबी हो सकती है. कहा जा रहा है कि पिछले 10 वर्षों में पहली बार इसी तरह की स्थिति देखी जा रही है.
Share your comments