1. Home
  2. मौसम

Monsoon 2022 for Farmers: जानिए कैसा रहेगा इस साल मानसून, प्री फोरकास्‍ट जारी, कृषि जगत और किसानों के लिए है खुशखबरी

मानसून 2022 कृषि जगत और किसानों के लिए खुशियां लेकर आएगा. अगर इस साल मानसून की बारिश समय पर होती है, तो यह कृषि जगत और किसानों के लिए बहुत अच्‍छा रहेगा. मानसून का फर्स्‍ट हाफ बेहतर ही रहेगा.

कंचन मौर्य
मानसून 2022 कृषि जगत और किसानों के लिए खुशियां लेकर आ सकता है.
मानसून 2022 कृषि जगत और किसानों के लिए खुशियां लेकर आ सकता है.

अप्रैल माह की शुरुआत हो चुकी है और उत्तर भारत में गर्मी (North India Heat Wave) का कहर और अधिक बढ़ने लगा है. अगर पिछले कुछ दिनों की बात करें, तो देशभर के कई राज्यों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है, तो वहीं कई राज्यों में 40 डिग्री के आस-पास पारा चला गया है. इसके साथ ही दिल्ली के तापमान में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में कई दिनों तक हीट वेव का कहर जारी रह सकता है और इस साल हीट वेव  का रिकॉर्ज भी टूट सकता है. मगर मौसम विभान का य़ह भी अनुमान है कि आज से मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही इस साल मानसून (Monsoon 2022) का इंतजार कर रहे किसान और लोगों के लिए अच्‍छी खबर है.

मानसून ‘सामान्य’ रहेगा (Monsoon 2022 to be normal)

मौसम विशेषज्ञोंका मानना है कि मानसून 2022 सामान्य रहने वाला है. मानसून का पूर्वानुमान लगाया गया है कि शुरुआती मानसून (Monsoon) अच्‍छा रहेगा. इस दौरान अच्‍छी बारिश होगी. वहीं, मानसून की बारिश किसानों के लिए भी अनुकूल रहेगी, साथ ही किसानों की फसलों को काफी अच्छा लाभ होगा, उन्हें फसलों को लेकर मायूसी नहीं झेलनी पड़ेगी.

प्रारंभिक मानसून का पूर्वानुमान (Early Monsoon 2022 Forecast)

निजी एजेंसी स्काईमेट (Skymet) ने प्रारंभिक मानसून का पूर्वानुमान (Preliminary Monsoon Forecast Guidance) जारी किया है. इस अनुमान के मुताबिक, आने वाला मानसून सामान्‍य लग रहा है. वहीं, जलवायु पैटर्न ला नीना नीनो धीरे-धीरे कम हो रहा है, साथ ही न्‍यूट्रल कंडीशन में जा रहा है. इसका मानसून पर नेगेटिव प्रभाव नहीं पड़ेगा.

पिछले दो मानसून रहे अच्छे (Last two Monsoons were good)

अगर पिछले मानसून की बात करें, तो मानसून काफी अच्छे रहे हैं, जिससे आम आदमी के साथ-साथ किसानों को भी बड़ी राहत दी है. इस साल भी मानसून की शुरुआत में अच्‍छी बारिश होगी. अनुमान लगाया गया है कि अगस्‍त और सितंबर मध्‍य में कम बारिश हो सकती है, लेकिन कुछ मिलाकर मानसून सामान्‍य रहने की संभावना है.

ये खबर भी पढ़ें: Pre-Monsoon 2022: देशभर में तेज हो सकती हैं प्री-मानसून गतिविधियां, जानिए कब खत्म होगा किसानों का इंतजार

मानसून कृषि जगत और किसानों के लिए कैसा रहेगा? (How will the monsoon be for agriculture and farmers?)

मानसून कृषि जगत और किसानों के लिए (Monsoon 2022 for Farmers) बुरा नहीं रहेगा. अगर बारिश समय पर होती है, तो यह कृषि जगत और किसानों के लिए अच्‍छा रहेगा. मानसून का फर्स्‍ट हाफ बेहतर ही रहेगा. अच्छी बात यह है कि सामान्य मानसून वर्षों में से एक हो सकता है, जो सामान्य सीमा के मध्य में एक मजबूत शुरुआत कर रहा है और समाप्ति भी कर रहा है. बता दें कि सामान्य वर्षा की सीमा एलपीए (880.6 मिमी) का 96-104 प्रतिशत होती है.

English Summary: Monsoon 2022 information, pre forecast released, good news for agriculture and farmers Published on: 01 April 2022, 10:37 AM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News