पूर्वोत्तर भारत और राजस्थान को छोड़कर देश के कई हिस्सों में मंगलवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. वहीं, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ और गुजरात में तापमान 40-43 डिग्री सेल्सियस के बीच था. आज भी देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के राज्यों में लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. दिल्ली, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, हरियाणा, पंजाब, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, गुजरात और कोंकण में आज मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है.
इन इलाकों में भारी बारिश
मंगलवार की तरह आज भी दिल्ली और उसके आसपास के राज्यों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने की आशंका है. वहीं, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर बिजली व गरज के साथ भारी से भारी बारिश होने की संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है. इन इलाकों में लगभग 90 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने की आशंका है. ऐसे में मछुआरों को समुद्री तटों से दूर रहने की सलाह दी गई है. 12 मई तक लगातार अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के इलाकों में बारिश होने की आशंका है.
यह भी जानें- Weather Today: दिल्ली में मौसम हुआ साफ, IMD ने इन शहरों में दी बारिश होने की चेतावनी
इन इलाकों में बढ़ेगा तापमान
आईएमडी द्वारा जारी पूर्वानुमानों के मुताबिक, कर्नाटक और केरल के अलग-अलग स्थानों पर भी आज भारी वर्षा हो सकती है. इसके अलावा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के कुछ इलाकों में आज तेल हवा के साथ बिजली चमकने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, पश्चिम बंगाल, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमानों में यह भी बताया गया है कि उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में अगले 2 दिनों में तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. मौसम में कोई महत्वपूर्ण बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
Share your comments