1. Home
  2. मौसम

Summer Season 2022: गर्मी ने तोड़ा कई सालों का रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

साल 2022 में भीषण गर्मी पड़ने से लोग बेहाल होने वाले हैं, जी हां, इस साल के मार्च का महीना इतना गर्म था. बूता दें कि यह महीना कई सालों के इतिहास में सबसे गर्म रहा है.

कंचन मौर्य
Summer Season 2022
Summer Season 2022

भीषण गर्मी और उमस ने मार्च (March) से ही लोगों को बेहाल करके रखा है, लेकिन अप्रैल माह (April) के पहले हफ्ते में सूरज का सितम ज्यादा सता रहा है. बीते तीन दिन की बात करें, तो तापमान में जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखने को मिली है.

अब तो जब लोग सुबह घर से निकलते हैं, तो उनके पसीने छूटने लगते हैं. देश के कई राज्यों में दिन का पारा 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है, तो कहीं दिन का तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही कई राज्यों में रात का पारा 20 डिग्री के पार पहुंच चुका है.

मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि इस साल का मार्च महीना कई सालों के इतिहास में सबसे गर्म रहा है. कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है, तो कहीं पारा सामान्य से ज्यादा दर्ज किया गया है. अगर मौसम का हाल ऐसा ही रहा, तो साल 2022 में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. हालांकि, मानसून का आगमम आम जनता और किसानों के लिए राहत लेकर आएगा.  

मौसम विभाग की चेतावनी

बता दें कि मौसम विभाग (IMD) द्वारा अगले कुछ और दिन गर्मी पड़ने की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान में लू के थपेड़े पड़ने की आशंका जताई गई है. वहीं, अगले पांच दिनों के दौरान दक्षिण हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात, झारखंड और मध्य प्रदेश में तेज लू चलने की संभावना है.

इसके अलावा बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी और दक्षिण अंडमान सागर की बात करें, तो 5 से 6 अप्रैल को 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

पहाड़ी इलाकों का मौसम

अगर पहाड़ी इलाकों की बात करें, तो पारा धीरे-धीरे बढ़ रहा है. IMD के मुताबिक शिमला का अधिकतम तापमान आज 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि मिनिमम टेम्प्रेचर 28 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. 

ये खबर भी पढ़ें: Monsoon 2022 for Farmers: जानिए कैसा रहेगा इस साल मानसून, प्री फोरकास्‍ट जारी, कृषि जगत और किसानों के लिए है खुशखबरी

वहीं, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

English Summary: Summer Season 2022, summer broke the record of many years, the Meteorological Department issued an alert Published on: 04 April 2022, 10:06 AM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News