
देश में मॉनसून सक्रिय है और बंगाल की खाड़ी में बने निम्न-दाब क्षेत्र के कारण कई राज्यों में अगले दिनों भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है. इधर, दिल्ली–एनसीआर में अभी तक बारिश नहीं होने से उमस बढ़ी हुई है, हालांकि आज बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, ये निम्न-दाब क्षेत्र आज दोपहर तक दक्षिण ओडिशा–उत्तर आंध्र प्रदेश तटों को पार कर सकता है, जिससे दक्षिण प्रायद्वीपीय और मध्य भारत में मॉनसून सक्रिय रहेगा. वहीं यूपी–बिहार सहित पूरे उत्तर भारत में भी अगले कुछ दिनों में बारिश की उम्मीद है.
भारत में मॉनसून का मौजूदा परिदृश्य
वर्तमान में देश के कई इलाकों में मॉनसून की बारिश जारी है, लेकिन दिल्ली–एनसीआर में बारिश न होने के कारण उमस बढ़ी हुई है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और दिन भर हल्की बारिश की कुछ संभावना बनी रहेगी.
भूमिका में बदलाव का कारण
बंगाल की खाड़ी में बने निम्न-दाब क्षेत्र (Low-Pressure Area) ने देश में मानसूनी गतिविधियों को सक्रिय कर दिया है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार यह क्षेत्र आज दोपहर तक दक्षिण ओडिशा और उत्तर आंध्र प्रदेश के तटों को पार कर सकता है, जिससे दक्षिण प्रायद्वीपीय और मध्य भारत में मॉनसून फिर से सक्रिय हो जाएगा. इसके साथ ही यूपी और बिहार जैसे राज्यों में भी भारी बारिश हो सकती है.
उत्तर प्रदेश: उमस और बारिश की राह
उत्तर प्रदेश में अभी भी भीषण गर्मी का असर शहरों में देखा जा रहा है. सोमवार को एक-दो जिलों को छोड़कर प्रदेश में बारिश नहीं हुई और अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 34–35°C के बीच रहा. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक इस गर्मी से राहत नहीं मिलने की संभावना है. हालांकि उसके बाद विभाग द्वारा 23 और 24 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है, जो उमस में कुछ राहत प्रदान कर सकता है.
उत्तराखंड: बारिश की चाल धीमी, फिर भी अलर्ट जारी
उत्तराखंड में भारी बारिश से कुछ राहत मिली है, लेकिन अगले दिनों हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रह सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और नैनीताल में येलो अलर्ट जारी किया है.
कुछ जिलों में गर्जन, आकाशीय बिजली और तेज बारिश की आशंका भी बनी हुई है. देहरादून में सुबह तक हल्की बारिश और बाद में उमस भरी गर्मी ने मौसम को असरदार बना दिया. शाम होते-होते हवा चलने से थोड़ी ठंडक महसूस हुई, फिर रात में बादल फिर छाने लगे.
बिहार: उमस जारी, बारिश का इंतजार
बीते 24 घंटों में बिहार में 7–10 सेंमी की वर्षा दर्ज की गई, लेकिन मॉनसून की कमजोरी जारी रहने से उमस और गर्मी बनी हुई है. अगले 24 घंटों के दौरान भी यह स्थिति बनी रहेगी. हालांकि, मौसम विभाग ने 20–24 अगस्त के लिए राज्य में भारी बारिश की संभावना जताई है, जिससे लोगों को राहत मिल सकती है.
अगले 24 घंटे का व्यापक मौसम अंदाज़
देश के विभिन्न क्षेत्रों में अगले 24 घंटे के दौरान संभावित गतिविधियां इस प्रकार हैं:
-
तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, कोंकण-गोवा, तटीय कर्नाटक: मध्यम से भारी बारिश की आशंका
-
दक्षिण मध्य प्रदेश और दक्षिण-तटीय ओडिशा: हल्की से मध्यम बारिश, कुछ जगह बौछारें
-
पूर्वोत्तर भारत, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, आं. निको., गुजरात, जम्मू–कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड: हल्की से मध्यम बारिश
-
दिल्ली, पूर्वी/दक्षिणी राजस्थान, रायलसीमा, तमिलनाडु, लक्षद्वीप: हल्की बारिश की संभावना
मुख्य तौर पर, बंगाल की खाड़ी से आंध्र–ओडिशा की ओर बढ़ रहे विषम मौसमी सिस्टम के कारण तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा और कोंकण-गोवा में अगले 1–2 दिनों में सबसे अधिक बारिश होने की संभावना है. जबकि उत्तरी राज्यों (दिल्ली, राजस्थान, यूपी, बिहार) में केवल हल्की बारिश रहने की संभावना है.
Share your comments