मौसम (Weather) के मिजाज में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. चक्रवाती तूफ़ान ताउते (Taukate Cyclone) और यास (Yas Cyclone) के चलते बंगाल-ओडिशा, यूपी-बिहार और झारखंड में लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा. तो वहीं देश के ज्यादातर राज्यों में भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा, मौसम विभाग (Meterological Department) ने राजधानी दिल्ली में आने वाले 3 दिनों में आंधी चलने और बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है.
इसके साथ ही विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow Alert ) भी जारी किया है. इसके अलावा, उत्तर भारत में प्री-मानसून (Pre-Monsoon) गतिविधि करार दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार तक रोजना बादल छाए रहने की संभावना है. इसी बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast) जानते हैं-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्र में बना हुआ है, यह समुद्र तल से 5.8 Kms तक बना हुआ है. एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पंजाब और उससे सटे पाकिस्तान के ऊपर बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश से तमिलनाडु के उत्तरी तट तक छत्तीसगढ़ तेलंगाना और रायलसीमा होकर गुजर रही है. तटीय कर्नाटक के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, असम के पश्चिमी हिस्सों, सिक्किम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दोस्तों पर भारी बारिश हो सकती है. दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप, केरल और बाकी पूर्वोत्तर राज्यों में एक या दो तेज बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
पश्चिमी हिमालय, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार के झारखंड, विदर्भ और कोंकण और गोवा के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना और दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
Share your comments