मौसम (Weather) में चल रही फेरबदल ने लोगों को परेशान कर दिया है. चक्रवाती तूफान "यास" (Yass Cyclone) की वजह से बारिश ने इस बार भागलपुर में पिछले 15 वर्षों का रिकॉर्ड तक तोड़ दिया है जिस वजह से अधिकतम तापमान सामान्य से 12 डिग्री सेल्सियस गिरकर 27 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया है. इस बार एक दिन में 40 मिलीमीटर बारिश का भी रिकॉर्ड टूट गया है.
मौसम विभाग ने आने वाले कुछ घंटों में बिहार और उत्तर पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हो होने की संभावना जताई है. उत्तर प्रदेश के मध्य भागों में, उत्तर पूर्व भारत 12 स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा अगर बात करें राजस्थान कि तो वह के कुछ स्थानों पर लू जारी रहने की संभावना है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast) जानते हैं-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
दक्षिण-पश्चिम मानसून मालदीव-कोमोरिन क्षेत्र, दक्षिण पूर्व और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के अधिकांश हिस्सों में आगे बढ़ गया है. केरल में 30 मई तक मानसून के आगमन के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं.गहरा निम्न दबाव का क्षेत्र, बहुत गंभीर चक्रवात यास के अवशेष के रूप में, उत्तर पश्चिम दिशा में चला गया है और पूर्वी उत्तर प्रदेश पर एक निम्न दबाव क्षेत्र के रूप में स्थित है.ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिम अफगानिस्तान और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
पिछले 24 घंटों के दौरान, पश्चिम बंगाल और बिहार में मध्यम से भारी बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश हुई.पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हुई.केरल, लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक, ओडिशा, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों और दक्षिणपूर्व राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हुई.तेलंगाना, मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों और मध्य महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई.राजस्थान के कुछ भागों में लू चल रही है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, बिहार और उत्तर पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.उत्तर प्रदेश के मध्य भागों में, उत्तर पूर्व भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 12 स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है.विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में हल्की बारिश हो सकती है.दक्षिण कोंकण और गोवा, कर्नाटक, रायलसीमा और जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक-दो स्थानों पर हल्की से बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है.राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू जारी रह सकती है.
Share your comments