यूं तो हर रोज मौसम के मिजाज में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रहता है. कभी इसके तेवर गरम हो जाया करते हैं, तो कभी नरम रहते हैं. ऐसे में उन सभी लोगों के लिए समस्या खड़ी हो जाया करती है, जो आमतौर पर मौसम के मिजाज पर निर्भर रहते हैं, इसलिए हम आपको मौसम के मिजाज में होने वाले हर रोज के परिवर्तनों से रूबरू कराते रहते हैं, ताकि आप अपने आपको हर आगामी जोखिमों से महफूज रख सके.
जानें, कैसा था पिछले 24 घंटे के मौसम का हाल
वहीं, अगर पिछले 24 घंटे के मौसम के मिजाज की बात करें, उत्तर भारत समेत पश्चिमी भारत में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. पूर्वी राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और रायलसीमा में भार बारिश का सिलसिला जारी है. केरल, आंतरिक तमिलनाडु, गोवा, कोंकण और गोवा, पूर्वी मध्य प्रदेश और शेष पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश या फि यूं कहें कि रूक-रूक कर बारिश होने का सिलसिला जारी है.
ऐसे में बड़े पैमाने पर लोगों का काम प्रभावित हो रहा है. इस दौरान उत्तर भारत के भी कई राज्यों में हल्की बारिश का सिलसिला जारी है. मसलन, हरियाणा, बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, ताउते की तूफान की वजह से कई राज्यों में भारी बारिश का सिलसिला कई राज्यों में शुरू हो चुका है. वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, दक्षिण पूर्व राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, लक्षद्वीप, बाकी तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश का सिलसिला जारी है.
जानें, कैसा रहेगा अगले 24 घंटे का हाल
वहीं, अगर अगले 24 घंटे में मौसम के मिजाज की बात करें, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश बिहार, झारखंड के कुछ हिस्सों, उत्तर पूर्व भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश, शेष उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु, तेलंगाना, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और लक्षद्वीप और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. खैर, अब मौसम का मिजाज आगामी दिनों में कैसा रूख अख्तियार करता है. यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा.
Share your comments