आज अगर हम मौसम की बात करें तो अब मानसून ट्रफ गुजरात पर आ गई है. साथ ही एक सर्कुलेशन गुजरात के कच्छ जिले पर बना हुआ है. यानि कि अब गुजरात में भारी बारिश होने के आसार है, मौसम विभाग के अनुसार बनासकांठा, पाटन, उदयपुर, चितौड़गढ़, रतलाम, गांधीनगर, सूरत आदि जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. वही पर मेहसाणा, अरावली, खेड़ा और गिर आदि में भी बारिश होने की संभावना है. वही, पूर्वी राजस्थान और इससे सटे मध्य प्रदेश के भागों में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है. इसके अलावा भोपाल, जबलपुर, सागर, सतना सहित मध्य प्रदेश के बाकी हिस्सों में बारिश कम हो जाएगी.
महाराष्ट्र में होगा मानसून कमजोर
मौसम विभाग के अनुसार अगर हम मानसून के महाराष्ट्र पहुंचने की बात करें तो यहां पर मानसून के कमजोर पड़ने का आसार है. लेकिन वही तटीय इलाकों खासकर की कोंकण गोवा में मध्य वर्षा के आसार बने रहेंगे. वही पूर्वी भारत की बात करें तो वहां पर मानसून बहुत ज्यादा प्रभावी नहीं रहेगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वोत्तर राज्य में मौसम पूरी तरह से शुष्क रहेगा. यहां पर पूर्वी पर बने चक्रवाती क्षेत्र के प्रभाव से बंगाल की खाड़ी से आर्द्र हवाओं का फ्लो बना रहेगा. इससे ओडिशा, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बौछारों का अनुमान है.
दक्षिण भारत में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण भारत के राज्य जैसे कि केरल, तटीय कर्नाटक पर मानसून का प्रभाव बना रहेगा. इन इलाकों में आज भी बारिश बनी रहेगी. वही तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कुछ स्थानों पर हल्की और मध्यम बौछारें देखने को मिल सकती है.
उत्तर प्रदेश में मौसम रहेगा शुष्क
वही दिल्ली समेत उत्तर भारत में धूप तेजी से निकल आई है और गर्मी भी फिर से बढ़ गई है. आज भी पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर शहरों में मौसम शुष्क बना रहेगा. तापमान सामान्य से कुछ ऊपर चला जाएगा. वही दूसरी ओर उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू -कश्मीर के कुछ भागों में हल्की बारिश जारी रहने के आसार दिखाई दे रहे है.
Share your comments