1. Home
  2. मौसम

Weather Update: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने से दिल्ली-यूपी में बढ़ेगी ठंड, पढ़िए देशभर में क्या है मौसम का हाल

देशभर में ठंड ने दस्तभक (Weather Update) दे दी है. कई हिस्सोंस में तापमान तेजी से गिर रहा है, तो वहीं उत्तेर भारत के ऊंचाई वाले स्थाइनों पर बर्फबारी (Winter) भी हो रही है. इसके अलावा दिल्लीं, उत्तर प्रदेश सहित उत्तंर भारत के मैदानी इलाकों में ठंड और बढ़ने के आसार हैं. अगर दिल्लील-एनसीआर के तापमान की बात करें, तो यहां न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा है, जो सामान्य से 4 डिग्री कम था.

कंचन मौर्य
weather

देशभर में ठंड ने दस्‍तक (Weather Update) दे दी है. कई हिस्‍सों में तापमान तेजी से गिर रहा है, तो वहीं उत्‍तर भारत के ऊंचाई वाले स्‍थानों पर बर्फबारी (Winter) भी हो रही है. इसके अलावा दिल्‍ली, उत्तर प्रदेश सहित उत्‍तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंड और बढ़ने के आसार हैं. अगर दिल्‍ली-एनसीआर के तापमान की बात करें, तो यहां न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा है, जो सामान्य से 4 डिग्री कम था.

मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो कई सालों से नवंबर की शुरुआत में इतनी ठंड नहीं पड़ी है. यही रिकॉर्ड  प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर और आगरा में भी रहा है. यहां नवंबर माह में ही तापमान नीचे आ गया है.  बताया जा रहा है कि यह गिरावट वैश्विक स्तर पर 3 से 4 महीने लॉकडाउन लगने के कारण आई है. इसके अलावा प्रदूषण और ग्रीन हाउस गैस भी एक कारण है, जिससे धरती की गर्मी बाहर नहीं जा पा रही थी. ऐसे में अमौसी स्थित मौसम केंद्र का कहना है कि यह ठंड सामान्य है.

देशभर में बने मौसमी सिस्टम

बांग्लादेश से सटे सभी भागों पर चक्रवाती हवाओं का असर दिख रहा है, तो वहीं बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिमी भागों पर श्रीलंका के तटों के पास भी एक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके अलाव दक्षिणी अंडमान सागर से दक्षिणी तटीय तमिलनाडु तक एक ट्रफ दिख रहा है और एक चक्रवाती सिस्टम दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान से सटे हिस्सों पर दिखाई दे रहा है.

winter

पिछले 24 घंटों के दौरान हुई मौसमी हलचल

उत्तर-पूर्वी मानसून भी तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों पर सक्रिय हो गया है. यहां बीते 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश हुई है. इसके साथ ही आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तटीय हिस्सों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा उत्तर पूर्वी भारत, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के भी कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है. बता दें कि देशभर के बाकी इलाकों में भी मौसम शुष्क बना है. हर साल की तरह दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच रहा है.

अगले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम पूर्वानुमान

अगर अगले 24 घंटों के मौसम की बात की जाए, तो तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश हो सकती है.  इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत के राज्यों समेत दक्षिणी कर्नाटक, रायलसीमा और तटीय आंध्र प्रदेश में भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इतना ही नहीं, दिल्ली-एनसीआर में भी वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है, जो कि सेहत के लिए बेहद ख़राब हो सकता है.

English Summary: It is getting cold all over the country in the beginning of November Published on: 06 November 2020, 11:04 AM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News