Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: दिसंबर माह का एक सप्ताह खत्म होने वाला है लेकिन अभी भी उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू नहीं हुई है. दिल्ली-एनसीआप के आस-पास के क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से दिन की शुरूआत प्रदूषण और कोहरे के साथ हो रही है, जिससे लोगों को विजिबिलिटी में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने आज मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के विभिन्न स्थानों पर गरज, बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्किटल में जानें, आज का मौसम कैसे रहने वाला है?
आज का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, आज मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. इन क्षेत्रों में मौसमी गतिविधियों के कारण स्थानीय निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. साथ ही किसानों को फसलों को सुरक्षित और मौसम पूर्वानुमान पर नजर रखनी चाहिए.
घना कोहरा छाए रहने की संभावना
आईएमडी के अनुसार, 7 से 10 दिसंबर के दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के अलग-अलग इलाकों में देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इस दौरान दृश्यता में भारी कमी हो सकती है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है. ऐसे में वाहन चालकों को धीमी गति से वाहन चलाने और फॉग लाइट का उपयोग करने की सलाह दी गई है.
पंजाब और हरियाणा में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, 8 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों को प्रभावित कर सकता है. इसके चलते 8 और 9 दिसंबर, 2024 को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है. पंजाब और हरियाणा में भी इन दिनों हल्की बारिश होने की संभावना है.
अगले 5 दिनों का तापमान
अगले 3 दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है, इसके बाद तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. पूर्वी भारत में अगले 2 दिनों में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक कम हो सकता है, जबकि उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना है. मध्य भारत में अगले 5 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.
Share your comments