
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के विभिन्न हिस्सों में अगले एक हफ्ते के लिए बारिश और मौसम से जुड़ी चेतावनियां जारी की हैं. अनुमान है कि 7 दिनों तक उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में यात्रा और दैनिक गतिविधियों के दौरान सतर्कता बरतने की सलाह दी है. आइए जानें कि आज आपके शहर में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.
12 अगस्त तक इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने 8 से 12 अगस्त के बीच उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. हरियाणा में 11-12 अगस्त और उत्तर प्रदेश में 8, 11 व 12 अगस्त को बारिश के आसार हैं. पश्चिमी हिमालय और मैदानी इलाकों में अगले 7 दिनों तक गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है.
IMD के मुताबिक, 8-9 अगस्त को तमिलनाडु, केरल, माहे, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना और रायलसीमा में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. अगले दो दिनों तक दक्षिण प्रायद्वीपीय क्षेत्र में 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. आने वाले 5 दिनों में इन राज्यों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होगी.

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने आज से लेकर 12 अगस्तक तक अरुणाचल प्रदेश में कहीं-कहीं अत्यधिक भारी बारिश (21 सेमी या अधिक) की संभावना है. इस दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में लगातार गरज-चमक और भारी बारिश का दौर चलेगा. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में भारी बारिश हो सकती है. 8 अगस्त को बिहार में बहुत भारी बारिश के आसार हैं. ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी बारिश होगी, जबकि छत्तीसगढ़ में 11-12 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है.
अगले 6 दिनों तक इन शहरों में हल्की बारिश
IMD ने अगले 24 घंटे के दौरान मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है. अनुमान है कि अगले 5-6 दिनों तक इस क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी.
Share your comments