 
            देश के ज़्यादातर राज्यों में पारा तेजी से ऊपर की तरफ चढ़ रहा है. जिसके चलते गर्मी अपने पूरे उफान पर है, लेकिन लोगों को जल्द ही इस भीषण गर्मी और लू से राहत मिलने वाली है, क्योंकि मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर सक्रिय है.
जिस वजह से अगले कुछ घंटों के दौरान सिक्किम, असम, मेघालय, तमिलनाडु के अरुणाचल प्रदेश और केरल के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. तो ऐसे में आइये जानते हैं देश के मौसमी सिस्टम और राज्यों का मौसम हाल
पूरे देश में बने मौसमी सिस्टम का हाल
स्काईमेट के अनुसार, विदर्भ से दक्षिण आंतरिक कर्नाटक तक एक निम्न दबाव की रेखा मराठवाडा और उत्तरी आंतरिक कर्नाटका होकर गुजर रही है. इसके अलावा एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर सक्रिय है, जो मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैल रहा है. कल यानि 12 अप्रैल की रात तक पश्चिमी हिमालय के पास एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना जताई जा रही है.
अगले कुछ घंटों के दौरान मौसम में होने वाली गतिविधियां
- 
सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल का मौसम हाल – बारिश की संभावना 
- 
असम, मेघालय, तमिलनाडु के अरुणाचल प्रदेश का मौसम हाल - कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 
- 
केरल राज्य का मौसम हाल - हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना 
- 
शेष पूर्वोत्तर भारत और तटीय कर्नाटक का मौसम हाल - हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 
- 
राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली का मौसम हाल - – गर्मी का कहर जारी रहेगा. 
- 
उत्तर प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों का मौसम हाल - भीषण लू चलने की संभावना है. 
- 
हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों का मौसम हाल - लू की स्थिति संभव 
ऐसी ही मौसम सम्बंधित जानकारियां पाने के लिए जुड़े रहें कृषि जागरण हिंदी वेबसाइट के साथ...
 
                 
                     
                     
                     
                     
                                                 
                                                 
                         
                         
                         
                         
                         
                    
                
Share your comments