मौसम की मार ने हर राज्य के लोगों को दुखी कर रखा है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कल यानि गुरुवार की तुलना में आज शुक्रवार को तापमान में कोई खास गिरावट नहीं देखी गई है. अगर हम प्रदूषण के लेवल की बात करें तो यह प्रदेश के लगभग सभी शहरों में काफी ज्यादा बढ़ गया है.
जिसके चलते तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. और ठंड थोड़ी और बढ़ गई है. इसके साथ ही कोहरा और धुंध भी होनी शुरू हो गई है. अगर बारिश की बात करें तो तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 26 से 29 नवंबर के दौरान भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. जिस वजह से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast)-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
-
चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र अब दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है. यह औसत समुद्र तल से 4.2 किमी तक फैला हुआ है. इसके प्रभाव से आज शाम तक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में तमिलनाडु तट की ओर बढ़ने की संभावना है.
-
एक ट्रफ रेखा दक्षिण पश्चिमी बंगाल की खाड़ी पर बने हुए चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से उत्तरी तमिलनाडु तक फैली हुई है. परिसंचरण में एक और चक्रवात पाकिस्तान के उत्तर और आसपास के क्षेत्र में है.
यह खबर भी पढ़ें : देश के इन हिस्सों में बारिश का हाई अलर्ट, दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण का स्तर
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
तमिलनाडु, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक और रायलसीमा के शेष हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और अरुणाचल प्रदेश के उत्तरी तट पर छिटपुट हल्की बारिश हो सकती है.
Share your comments