देश की राजधानी दिल्ली में हल्की ठंड के साथ प्रदूषण व कोहरे ने दस्तक दे दी है. जिसके चलते लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है. इसके साथ ही उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी भी देखने को मिल रही है.
दिल्ली में मौसम
राजधानी दिल्ली में सुबह- शाम की ठंड में हल्का इजाफा देखने को मिला है. सोमवार को भी मौसम में ठंडक का अहसास है. लेकिन दिन के वक्त गर्माहट बनी हुई है. साथ ही दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में आ चुकी है.
मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज
मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में तापमान में कमी देखने को मिली है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में राज्य के कुछ हिस्सों को ठंड अपने चपेट में ले लेगी. बता दें कि दोनों राज्यों में दिवाली के बाद तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी.
पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का अलर्ट
अक्टूबर के अंत तक देश के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो जाता है, कुछ ऐसा ही इस बार भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और लद्दाख के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ बर्फ गिरने के आसार है. इन इलाकों में रह रहे लोगों को ठंड से बचने के लिए कड़े इंतेजाम करने शुरू कर देने चाहिए. इसके साथ ही घूमने आए सैलानियों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: Weather Today: छठ पूजा के समय बारिश बनेगी बाधा, तेजी से बढ़ेगी ठंड
इन इलाकों हो सकती है बारिश
पूर्वोत्तर मानसून की दस्तक के साथ तटीय तमिलनाडु, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, साथ ही कुछ इलाकों में बारी बारिश की संभावना जाहिर की गई है. इसके साथ ही कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश के आसार है. आपको बता दें कि हर साल अक्टूबर से दिसंबर के बीच पूर्वोत्तर मानसून के दौरान तमिलनाडु में सबसे ज्यादा बारिश होती है
Share your comments